शहर की समस्याओं को लेकर पार्षदों ने की आयुक्त से चर्चा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद क्षैत्र के विभिन्न वार्डों में बिगड़ती समस्याओ को लेकर सुरेश झंवर के नेतृत्व में पार्षदों के शिष्ट मण्डल ने आयुक्त से भेंटकर समस्याओ के शीघ्र समाधान की मांग की।

पार्षद अनिल ईनाणी ने बताया कि नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद से ही अनेक वार्डों में अव्यवस्थाओ का आलम रहा है। नगर परिषद क्षैत्र के अनेक वार्डो में सफाई व्यवस्था सुचारू नही हो रही है, अनेक स्थानो पर गंदगी का अंबार लगा रहता है, नालियो में कुड़ा करकट भरा रहने से दुंगर्ध से आमजन का जीना दुभर हो जाता है। रोड लाईटे अधिकांश समय बंद रहती है, सार्वजनिक पार्कों में अव्यवस्था का आलम यह है कि चारों ओर गंदगी फेली रहती है। बड़ी बड़ी घास उग जाने से लोग वहां जाने से कतराते है। सड़को पर आवारा पशुओ का जमघट लगा रहता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

पाषर्दो ने आयुक्त से समस्त समस्याओ का शीघ्र समाधान कराने की मांग की। इस
अवसर पर पार्षद मुन्ना गुजर्र, दिनेश गवारिया, झमकुलाल सुखवाल, बालकिशन भोई, शांतीलाल चौधरी, दिनेश मूंदड़ा, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।

*इंटरशिप योजना निरस्त करने पर युवा मित्रों में रोष व्याप्त – Chittorgarh News*

इंटरशिप योजना निरस्त करने पर युवा मित्रों में रोष व्याप्त

*डेयरी ने इस वर्ष नवाचार के रूप में वाईट बटर व लाॅ फेट पनीर से की शुरूआत – Chittorgarh News*

डेयरी ने इस वर्ष नवाचार के रूप में वाईट बटर व लाॅ फेट पनीर से की शुरूआत

*विधायक आक्या की जीत पर निकाली पैदल यात्रा – Chittorgarh News*

विधायक आक्या की जीत पर निकाली पैदल यात्रा

 

Leave a Comment