- पहले जिस समाज के ग्रामीण की उछाली पगड़ी अब उन्ही के बीच मांग रहे वोट
पगड़ी उछालने का कथित वायरल पुराना वीडियो। (हालांकि वायरल वीडियो की चित्तौड़गढ़ News पुष्टि नहीं करता )
चित्तौड़गढ़। विधान सभा चुनावों को लेकर ज़िले के पांचों विधान सभा क्षेत्र में प्रत्याशी जोरो पर प्रचार व जनसंपर्क में है। इसी क्रम में बेगू क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह विधुड़ी को क्षेत्र में पांच वर्षो में विकास कार्यों के अभाव में मुख्यमंत्री द्वारा करवाए गए कार्यों के नाम पर वोट मांगने पड़ रहे है। विधायक विधुड़ी अपने बयानों व हरकतों से सुखिर्यों में रहे है।
गंगरार क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी विधूड़ी।
गुर्जर समाज के ग्रामीणों को प्रत्याशी विधूड़ी द्वारा बेइज्जत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी हाल ही में अपने ही समाज के बुजुर्ग की पगड़ी लात से उछालने का वीडियो भी वायरल होकर सुर्खिया बना था, पहले भी थानेदार और प्रत्याशी के मध्य फोन पर बातचीत के दौरान प्रत्याशी द्वारा उच्च स्तर की गालियों की रिकॉर्डिंग व अभद्र भाषा पुलिस कर्मी को बोलने की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब प्रत्याशी विधान सभा चुनाव में समाज का होने का दावा करते नजर आ रहे है, उनके क्षेत्र के गांवो में तो जब वे खुद ही बड़ी बड़ी गाड़ियों से जा रहे है तो पक्की सड़क के अभाव में गाड़ियों के पहियों से धूल उड़ती नजर आ जाती है। कई गांवों में तो पीने के पानी की समस्या आज भी बनी हुई है, वही कई जगह लाइट के खंभों पर लाइट भी नही है। तो ऐसे में प्रत्याशी को अब समाज के होने की याद आने लगी है, खुद के विकास को भूलकर मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई योजनाओं को बताकर वोट मांगे जा रहे है। गंगरार क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताए की 5 साल में सिर्फ वोट मांगने आए है, 5 सालो में गांवो की सड़के भी पूरी नहीं बनी है वहीं पीने की पानी की समस्या अभी भी बरकरार है।
*क्रिकेट प्रेमियों ने बड़ी स्क्रीन लगा दिखा रहे मैच भारत के जीत की दुआ – Chittorgarh News*
क्रिकेट प्रेमियों ने बड़ी स्क्रीन लगा दिखा रहे मैच भारत के जीत की दुआ
*पानी, बिजली, सड़क जैसी समस्याओं से निजात दिलाएंगे : जाट – Chittorgarh News*