लोकतंत्र के सतरंगी सप्ताह का शुभारंभ गुरुवार से   

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
चित्तौड़गढ़। मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार हेतु निर्वाचन तिथि से 7 दिन पूर्व सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी सीईओ धायगुड़े स्नेहल नाना ने बताया कि लोकतंत्र के इस सतरंगी सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ गुरुवार को विजयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रातः 9:30 बजे होगा । इसका स्लोगन ‘ हम भी नाचेंगे- गाएंगे, वोट डालकर आएंगे’ है। कार्यक्रम की कलर थीम बैंगनी रंग रहेगी। दिनभर लोक नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता की गतिविधियां जारी रहेगी । इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विजयपुर के निकटवर्ती स्थानीय समस्त राजकीय कार्मिकों को विद्यालय में उपस्थिति देने हेतु निर्देशित किया है ।

Leave a Comment