चित्तौड़गढ़। धीरजी का खेड़ा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण शिविर आयोजित किया गया। भदेसर ब्लाॅक के धीरजी का खेड़ा गांव में वासुदेव पशु कल्याण एवं शिक्षा सेवा समिति तथा जी.बी.एच जनरल अस्पताल उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र खटीक ने बताया कि जांच उपरांत बस के द्वारा मरीज को निशुल्क बस द्वारा उदयपुर ईलाज करवाकर घर वापिस लाया जायेगा। अस्पताल के शिविर प्रभारी डॉ.रामगोपाल रावत ने बताया की 75 मरीज ने शिविर में भाग लिया 40 मरीज को रेफर किया गया तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजीव गांधी युवा मित्र इनुश मोहम्मद शेख मरीज को स्वास्थ के प्रति जागरूकता देने और ईलाज करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में डाॅ.वी.पी. सिह, डाॅ.अनुराग गुप्ता, एडमिन मेनेजर गजेन्द्र जैन,संस्थान से औंकार लाल आमेटा, राजेंद्र आमेटा,सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप स्वर्णकार,नारायण सिह आदी ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।
राजस्थान में अपनी पसंदीदा व मजबूत सरकार को चुनने के लिए व चित्तौड़गढ़ की पांचो विधानसभा में अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग पोल में भाग ले और जागरूक नागरिक बने।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी चहेती पार्टी व अपने प्रत्याशी को वोट देकर देखें एग्जिट पोल…
विधान सभा कपासन, बड़ीसादड़ी व बेंगु में सभी दलों के प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात उक्त विधानसभाओं में भी पोल शुरू हो जाएगा।
धन्यवाद