चित्तौड़गढ़। न्यू क्लॉथ मार्केट निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष डॉ. आई एम सेठिया ने रविवार को समिति की 48वीं वार्षिक आम
सभा में अध्यक्षयीय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सहकारी क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर स्वर्ण जयति वर्ष तक आदर्श समिति के रूप में विकसित के ठोस प्रयास किए जाएंगे तथा प्रशासन के सहयोग से समिति की सभी समस्याओं का निराकरण कराने के साथ ही केशव माधव सभाघार को और सुविधायुक्त बनाया जायेगा।


बैठक में इकबाल हुसैन, यूसुफ मंसूरी,प्रसून शर्मा, अशोक सेन, राजचंद्र चौधरी,गीतादेवी टेलर, राधेश्याम टेलर,आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।बैठक का संचालन उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खटोड़ व आभार मंत्री सोहन लाल तनवानी ने व्यक्त किया।
*************”””””””********** ****”””*”””””””””””””””””””””” “”””””*””
*निवर्तमान जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का अभिनंदन*
निवर्तमान जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल का उदयपुर स्थानांतरण होने पर समिति अध्यक्ष डा आई एम सेठिया, पूर्व अध्यक्ष काबरा, उपाध्यक्ष खटोड़,मंत्री तनवानी सहित निदेशक मंडल सदस्यों शाल उपर्ना द्वारा अभिनंदन किया गया। समारोह में अपने उद्बोधन में बोलते हुए पोसवाल ने कहा कि पारिवारिक व व्यवसायिक जीवन में प्रगति के लिए सहकारिता एक बहुत बड़ा माध्यम है और सदस्यों का समिति के प्रति जुड़ाव ही इसकी प्रगति का मापदंड है इसी कारण समिति ने ऐतिहासिक 46 वर्ष पूरे कर स्वर्ण जयंती मानने जा रहा है। पोसवाल ने सदस्यो को उपहार वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।
Post Views: 4,574