भूमि आवंटन के निर्देश निरस्त करने की मांग

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

भूमि आवंटन के निर्देश निरस्त करने की मांग

चित्तौडगढ़। शहर के वार्ड नंबर 56 शिव शक्ति नगर भोई खैडा के निवासियो ने विभिन्न विभागों को आवंटित की गई भूमि के निर्देश को खारिज करने की मांग को लेकर किशन भोई, रेशमा कहार के नेतृत्व मे विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गोतम को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र वासियों ने बताया कि वर्ष 2006 से लोग इस बस्ती मे निवास कर रहे है, पक्के मकान निर्माण हो रखे है। 2022 मंे विभिन्न विभाग रजिस्ट्रार कार्यालय, मूक बधिर विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, कमजोर बालिका छात्रावास सहित पांच विभागो को जमीन का आवंटन कर दिया गया है। इस हंडमाला कच्ची बस्ती में सभी निर्धन परिवार रहते है जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। पूर्व मे इसी जमीन पर ही नगर परिषद द्वारा लोगो को मकान के पट्टे दे रखे है। गांव के दोनो ओर बेडच व गम्भीरी नंदी बहती है। बस्ती के लोगो के पास इस जमीन के अतिरिक्त आवास हेतु कही पर भी कोई जमीन नही है। इसलिए विभिन्न विभागो को आवटित की गई जमीन को खारिज कर पुनः आबादी में दर्ज करवाने की मांग की गई। विधायक आक्या ने हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रतन लाल, गणेश, करण, भेरू, कन्हैयालाल, भागीरथ, बाबू लाल कहार, सुनिता सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

यह खबरें भी पढ़ें… 

Leave a Comment