चित्तौड़गढ़। व्यापार महासंघ संस्थान के अध्यक्ष सुनील जागेटिया ने बताया की हर माह की तरह इस महीने भी अंतिम रविवार को चित्तौड़गढ़ के सभी प्रतिष्ठान एवं बाजार बंद रहेंगे।
महासचिव राजकुमार बज बाजार में सभी व्यापारियों एवं ग्राहकों को अंतिम रविवार बंद की सूचना प्रदान करने के लिए ऑटो भी घुमाया जा रहा है एवं सभी संगठन के अध्यक्ष एवं मंत्रियों से भी चर्चा करके सभी संगठनों को भी सूचित किया गया है सचिव प्रतीक बोहरा ने बताया पिछले कुछ माह से अंतिम रविवार सभी प्रतिष्ठान एवं बाजार निरंतर रूप से बंद रखकर व्यापारियों ने एकता का परिचय दिया है एवं सभी व्यापारियों ने एक दिन अपने परिवार एवं प्रियजनों के लिए निकलने पर खुशी भी व्यक्ति की है। कोषाध्यक्ष सुनील कोठारी एवं प्रचार प्रचार मंत्री मोहित जैन ने सभी ब्रांड शोरूम को निरंतर सहयोग करने के लिए धन्यवाद प्रदान करते हुए आगे भी सहयोग की अपेक्षा की है संस्था के संरक्षक सुरेश जैन, ओमप्रकाश लड्ढा, विनोद मलकानी एवं संयोजक राजेश विरानी ने कार्यकारिणी में सभी को निर्देश दिए कि वह अपने आसपास सभी प्रतिष्ठानों एवं व्यापारियों को अंतिम रविवार बंद करने के लिए सूचित करें।
यह ख़बरें भी पढ़ें…