यूरिया के अवैध भंडारण पर कार्यवाही, 1980 कट्टे जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Action taken against illegal storage of urea, 1980 bags seized 

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर एवं सदर थाना चित्तौड़गढ़ को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम ओछड़ी में स्थित एक गोदाम में यूरिया के अवैध संग्रहण की जांच हेतु संयुक्त कार्रवाई कर यूरिया के 1980 कट्टे जब्त किये। संयुक्त निदेशक कृषि के निर्देशानुसार गठित उर्वरक निरीक्षक एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गोदाम की जांच की गई। गोदाम का स्वामित्व सत्यनारायण जागेटिया के पास था, जिसे हरीश मीणा निवासी जलिया को किराए पर दिया गया था। मौके पर हरीश मीणा से यूरिया संग्रहण के संबंध में अनुज्ञापत्र, क्रय बिल एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, परंतु उसके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तथा संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया। इस पर उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन के तहत कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 1980 कट्टे यूरिया की जब्ती की कार्रवाई की गई। गोदाम में जब्त यूरिया के नमूने लेकर उन्हें राजकीय अधिसूचित उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया तथा उक्त मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस संयुक्त कार्रवाई में संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा, कृषि अधिकारी अंशु चैधरी, ज्योति प्रकाश सिरोया, गोपाल लाल धाकड़, डॉ. शिवांगी जोशी, कृषि पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार यादव एवं सदर थाना पुलिस उप निरीक्षक हिम्मत सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

यह ख़बरें भी पढ़ें…

Leave a Comment