Safe Internet Day workshop organized in the district
चित्तौड़गढ़। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से चित्तौडगढ जिले में मंगलवार 11 फरवरी 2025 को राजकीय/निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं कार्यालयों में सुरक्षित इन्टरनेट दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत जिला ग्रामीण विकास परिषद सभागार में जिला कलक्टर कार्यालय एवं अन्य संचालित कार्यालयों के अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

जिले के समस्त ब्लॉक में स्थित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं कार्मिकों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सुरक्षित इन्टरनेट संचालन के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिससे होने वाले साइबर ख़तरों से बचा जा सके।
जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल सेंती चित्तौडगढ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अशोक कुमार लोढा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा इन्टरनेट से होने वाले सम्भावित खतरों एवं उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही स्वयं एवं अपने परिवार के साथ आस –पास के लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यशाला में प्रमोद कुमार दशोरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान, इन्द्र प्रकाश झा, संयुक्त निदेशक एवं प्रवीण जैन, उपनिदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, शम्भूलाल सोमानी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, चित्तौडगढ, परेश नागर, प्रधानाचार्य, सेन्ट्रल एकेडमी चित्तौडगढ एवं विद्यार्थी व कार्मिक उपस्थित रहे।
यह ख़बरें भी पढ़ें…
Post Views: 5,076