लम्बे समय से एनडीपीएस प्रकरणों में फरार चल रहे जोधपुर-बाडमेर के निवासी दो आरोपी व एक स्थायी गिरफ्तारी वारंटी गिरफ़्तार
चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों की तस्करी में लम्बे समय से फरार होकर वांछित चल रहे तीन आरोपियों को सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो आरोपी जोधपुर जिले व एक बाड़मेर जिले का रहने वाले हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिये अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा के मार्गदर्शन में जिला जोधपुर एवं बाडमेर जिलों में निवासरत वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पुलिस निरिक्षक के नेतृत्व में एएसआई लेखराज, हैड कांस्टेबल दिलिप, कांस्टेबल दयाराम, जीवनलाल, जगदीश, श्यामलाल, धर्मचन्द व बहादुरसिंह की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा वर्ष 2014 से भदेसर थाने के एनडीपीएस एक्ट का स्थाई वारंटी बाड़मेर जिले चूली थाना सदर निवासी 45 वर्षीय भैराराम पुत्र मधरुपाराम जाट व सदर चित्तौड़गढ़ थाने के 2022 के एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित आरोपी जोधपुर जिले के बंदड़ा थाना भोपालगढ़ निवासी रशिद खा पुत्र भीखु खा एवं स्थायी गिरफतारी वारंटी जोधपुर जिले के चेराई थाना ओसियां निवासी पर्वत सिंह पुत्र भोम सिंह राजपूत को डिटेन कर थाना सदर निम्बाहेडा पर लाया गया। जिस पर आरोपी रशिद खा व वारंटी पर्वत सिंह को गिरफ़्तार किया गया व थाना भदेसर में वांछित आरोपी भैरूराम को भदेसर थाना पुलिस को सुपुर्दगी दी।
यह ख़बरें भी पढ़ें …
*बाइक सवार से 5 किलों डोडा जब्त – Chittorgarh News*
*वाल्मीकि समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जारी चित्तौड़गढ़-बी को हरा कर भीलवाड़ा टीम सेमीफाइनल में पहुँची – Chittorgarh News*
*चैक अनादरण में 26 लाख 98 हजार अर्थदण्ड एवं कारावास से दण्डित – Chittorgarh News*
चैक अनादरण में 26 लाख 98 हजार अर्थदण्ड एवं कारावास से दण्डित
*भेरड़ा स्कूल में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये – Chittorgarh News*
*एलारसा ने मनाया ब्लेड-डे – Chittorgarh News*