रोजगार सहायता शिविर 29 जनवरी को 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Employment Assistance Camp on 29th January  
चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा 29 जनवरी, 2025, बुधवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर, ग्रामीण हाट बाजार, कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी आवश्यक तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिविर के सफल आयोजन हेतु बेरोजगार आशार्थियों को पत्र/बल्क एसएमएस / दूरभाष द्वारा एवं होर्डिंग/फलेक्स व समाचार पत्रों के माध्यम से आमंत्रित किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक एस.एस. सीआई, उदयपुर, नितिन स्पीनर्स, बेगूं, ब्रिम एम्पलॉयमेंट एण्ड एंपावरमेंट इंडस्ट्रियल ग्रुप, भिवाडी, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा.लि., बेंगलुरू, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, जयपुर (मेवाड यूनिर्सिटी द्वारा), अन्नपूर्णा फाइनेंस प्रा.लि., उदयपुर, वी गीत ऑटो कम्पोनेंट प्रा.लि., अहमदाबाद, डिक्सॉन टेक्नॉलोजी प्रा.लि, नई दिल्ली, नवभारत फर्टीलाईजर्स लि, जयपुर, भारत फाईनेंसियल इनक्लूजन लि, उदयपुर, ईनोव सॉर्स प्रा, लि, जयपुर, टीयूवी राईनलैंड इंडिया प्रा. लि, गुरूग्राम, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, झुंझुनू, मैनपावर सिक्यूरिटी सर्विस, उदयपुर, एस आई एफ सिक्यूरिटी, चित्तौडगढ़, जीडीएक्स सिक्यूरिटी सॉल्यूसंस प्रा.लि. नोएडा इत्यादि के अलावा स्थानीय नियोजक द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही ऑटोमोबाईल, सीए फर्मस्, मार्बल इंडस्ट्रीज, मॉल, पेट्रॉल पम्प, लीगल एडवाईजर, हॉस्पीटल केयरटेकर, सुपरवाईजर, आईटीफील्ड, केटरिंग वर्क्स, सुरक्षा प्रहरी, बीमा सलाहकार, आईटीआईतकनीशियन, फाइनेंस, कृषि, रिटेल मार्केटिंग, विनिर्माण क्षेत्र, लॉजिस्टिक्स इत्यादि, के पद पर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जायेगा।
18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा जो, निजी क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा रखते है, उनके लिए उपरोक्त नियोजकों से अब तक लगभग 1500 रिक्तियां उपलब्ध है, जिनके लिए योग्यता आठवी पास, सेकन्डरी, सीनीयर सेकन्डरी, स्नातक, स्नोतकोत्तर, सभी व्यवसाय मे आईटीआई पास, डिप्लोमा / बीटेक इत्यादि है। इच्छुक युवा अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज, पैनकार्ड/आधार कार्ड/वोटरआईडी / राशन कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए लागू) इत्यादि की फोटो कॉपी एवं सीवी या रिज्यूमें साथ लावें।

Leave a Comment