Accused absconding for one year in drug smuggling case arrested from MP
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना की विशेष टीम ने एक साल पहले के 228 किलो अफिम डोडाचुरा जब्ती के मामले मे फरार आरोपी को मध्यप्रदेश के कुकड़ेश्वर से गिरफ़्तार किया है। आरोपी अपना नाम व पहचान छुपा कर रह रहा था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थो की धरपकड एवं मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थानाधिकारियों व विशेष टीम को अधिक से अधिक संख्या मे अपराधियो की धरपकड के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल देवेंद्र व राकेश द्वारा आसूचना संकलन कर सदर चित्तौड़गढ़ के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाने के सेमली निवासी 48 वर्षीय गजराज सिंह उर्फ गजेंद्र सिंह पुत्र कालू सिंह उर्फ कारू सिंह को डिटेन कर थाना पर लाये। आरोपी से अनुसंधान जारी है आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार व कुकड़ेश्वर थाने के हैड कांस्टेबल मंगलेश यादव का योगदान रहा।
यह खबरें भी पढ़ें…