चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के आराध्य देव चित्तौड़गढ जिले के मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में खोले गए भंडार की राशि की दूसरे चरण में काउंटिंग पूरी हुई। दूसरे राउंड में 3 करोड़ 60 लाख रुपयों की गिनती की गई। दोनों राउंड को मिलाकर अब तक 15 करोड़ राशि की गणना हो गई है। नगदी और आभूषण की गणना अभी भी बाकी है।
मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में 30 नवंबर को चतुर्दशी के अवसर पर भंडार खोला गया था। उस दिन कुल 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपयों की गिनती की जा चुकी थी, जबकि भंडार खोलने के दूसरे दिन रविवार को अमावस्या होने के कारण गिनती संभव नहीं हो पाई। अगले दिन राजभोग आरती के बाद फिर से गणना शुरू हुई। दूसरे राउंड की गणना में 3 करोड़ 60 लाख रुपए गिने गए। इस तरह से अभी तक 14 करोड़ 94 लाख 75 हजार रुपए गिने जा चुके है। इस बार दीपावली से पहले आने वाली चतुर्दशी पर भंडार नहीं खोला गया था। जिसके कारण इस बार दो महीने बाद भंडार की राशि की गिनती की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार रिकॉर्ड राशि निकलेगी।
यह खबरें भी पढ़ें…
*श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री – Chittorgarh News*
श्री सांवरिया जी प्राकट्य स्थल भादसोडा चौराहे पर लगा जाम, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री
*सेंट पाॅल स्कूल में सीढियों पर मिला युवती का शव – Chittorgarh News*
*निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़ – Chittorgarh News*
निवर्तमान सभापति के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज़
*तस्करी में जब्त 52 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ को पुलिस ने जलाकर किया नष्ट – Chittorgarh News*
तस्करी में जब्त 52 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ को पुलिस ने जलाकर किया नष्ट