आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किसी भी गांव की धुरी होती है: आक्या

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

पोषण माह का समापन

चित्तौडगढ़। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किसी भी गांव की धुरी होती है, वे अपने दायित्वो का बखुबी निर्वहन करने के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का भी व्यापक प्रचार प्रसार कर उन्हे घर-घर तक पहुचाती है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रिठोला चैराहा स्थित महादेव मंदिर परिसर में चित्तौड़गढ़ शहर परियोजना में पोषण माह के समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ व आशाओ को संबोधित कर रहे थे।
विधायक आक्या ने आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श रूप से विकसित करने में आ रही परेशानियों का समाधान करने का पूर्ण विश्वास दिलाया। उन्होने बच्चो का अन्नप्राशन एवं प्रवेशोत्सव करवाया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्तौड़गढ़ शहर रूचि भूकल ने पोषण माह अंतर्गत किये गए कार्यकर्मो की विस्तार से जानकारी प्रदान दी। सीडीपीओ चित्तौड़गढ़ ग्रामीण मनीष मेघवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पोषण माह के दौरान आयोजित व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही कार्यकर्ताओं को अतिथियो द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक संत भटनागर, महिला पर्यवेक्षक विजयलक्ष्मी जोशी ,सम्पत शर्मा, ब्लॉक समन्वयक नवीन वर्मा ,निर्मला कुमावत, सीता वैष्णव सहित सहनवा पंचायत की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्मला कुमावत ने किया।

यह खबरें भी पढ़ें…

*दो दिन बाद 1 किलोमीटर दूर मिले कदमाली नदी में बहे बालको के शव – Chittorgarh News*

दो दिन बाद 1 किलोमीटर दूर मिले कदमाली नदी में बहे बालको के शव

*नकली उत्पाद बेचने वालों पर की कड़ी कार्रवाई की – Chittorgarh News*

नकली उत्पाद बेचने वालों पर की कड़ी कार्रवाई की

 

*जल है अमृत की धारा, जल है हर जीवन का सहारा : चेयरपर्सन स्वाति गुप्ता – Chittorgarh News*

जल है अमृत की धारा, जल है हर जीवन का सहारा : चेयरपर्सन स्वाति गुप्ता

 

Leave a Comment