- Accounts reconciliation meeting held for matching election expenditure accounts of candidates
चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों / निर्वाचन एजेंट द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखों के मिलान हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र (21) के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षकों मुकेश राठौड IRS और निलय बुनकर IRS की उपस्थिति में लेखा समाधान बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार जिला परिषद, चित्तौडगढ में किया गया।
बैठक में व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों / निर्वाचन व्यय एजेंटों द्वारा प्रदत्त दिन-प्रतिदिन का व्यय लेखा संधारण रजिस्टर एवं आवश्यक संलग्नक यथा बैंक स्टेटमेन्ट, शपथ पत्र, बिल-वाउचर, स्वीकृतियां आदि का निरीक्षण किया गया एंव सम्बधित दस्तावेज का गहन परीक्षण करते हुए समस्त अभ्यर्थियो / निर्वाचन व्यय एजेंटों से उपलब्ध दस्तावेजो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए लेखा समाधान बैठक सधन्यवाद समाप्त हुई।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा एंव सचिव नगर विकास न्यास राजेश मेवाड़ा सहित जिला स्तरीय निर्वाचन लेखा प्रकोष्ठ के अधिकारी एवं कार्मिक, सहायक व्यय प्रेक्षक मुख्यालय मय लेखा दल सहित उपस्थित रहे।
Post Views: 3,580