शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता की तिथियों में हुआ परिवर्तन
चित्तौड़गढ़। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा चित्तौड़गढ़ से जारी संशोधित कार्यालय आदेश के अन्तर्गत सत्र 2023-24 में स्थानीय राउप्रावि गाड़ीलौहार में आयोजित शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता की तिथियों में परिवर्तन किया गया जिसके अनुसार अब ये प्रतियोगिता 08 दिसम्बर से 09 दिसम्बर को राउप्रावि गाड़ीलौहार में ही आयोजित होगी। पूर्व में ये प्रतियोगिता 30 … Read more