चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थानांतगर्त शुक्रवार प्रातः पचुण्डल गांव में विधवा का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। बिजयपुर कायर्वाहक थाना प्रभारी सुरेश गिरी ने बताया कि गांव घर में महिला का सिर कटा शव मिलने की सूचना पर मय जाब्ता मौके पहुंचे, जहां प्रेम कँवर पत्नी स्व प्रताप सिंह निवासी सुवावा हाल पचूंडल के मकान में पलंग पर कटा हुआ धड़ मिला, जिसके बाद पुलिस ने आस-पास तलाशी ली तो एक खंडरनुमा मकान में महिला का सिर बरामद कर लिया गया। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही शव को जिला चिकित्सालय के शवगृह पहुंचाया गया, जहा पीहर व ससुराल पक्ष की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर ससुराल पक्ष को सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार दुगर्ंध की वजह से शव तीन चार दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतका के भाई के घर पहुंचकर गेट खटखटाने पर नहीं खोलने के बाद तोड़ने पर घटना की जानकारी सामने आई। पुलिस ने मृतका के भाई महेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। मृतक विधवा पति की मृत्य के बाद से पीहर में अकेले रह रही थी। परिजनों ने किसी रिश्तेदार पर ही हत्या की आशंका जताई है।
मंदसौर से हथियार बेचने आए दो गिरफ़्तार, 3 लाख रू. बाइक व पिस्टल जब्त
नाकाबंदी देख भागने का किया प्रयास चित्तौड़गढ़। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन लाख रुपये नगद व एक मोटरसाइकिल जब्त की है।पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शहर कोतवाल विक्रम सिंह के निर्देशन … Read more