- 12 बोर बंदूक,देशी पिस्टल सहित 5 जिंदा कारतूस जब्त
चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी और अवैध हथियार खरीद फरोख्त के मामलों में हिस्ट्रीशीटर गणेशपुरा निवासी सुरेंद्र उर्फ शेरू कीर के मकान में दबिश देकर एक 12 बोर बंदूक देसी पिस्टल में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं पुलिस के दबिश देने की खबर लगने से अभियुक्त फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के द्वारा अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त व मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत सदर थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा के नेतृत्व में थाने की उप निरीक्षक शीतल गुर्जर ने मय जाब्ता वीर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र उर्फ शेरू पिता मांगीलाल कीर निवासी नई आबादी गणेशपुरा के मकान पर दबिश दी। जिस पर मकान की तलाशी में एक 12 बोर की बंदूक देसी पिस्टल में पांच जिंदा कारतूस पाए गए जिनको पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है। अभियुक्त सुरेंद्र और शेरों की भीलवाड़ा उदयपुर बांसवाड़ा के विभिन्न प्रकरण में वांछित चल रहा है जो मकान से गायब मिला अभियुक्त शेरू कीर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पूर्व में भी उक्त हिस्ट्रीशीटर अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त एवं अवैध अफ़ीम रखने के मामले में चालानशुदा है ।