- Hazrat Syed Sardar Ahmed Ashrafi’s 23rd annual Urs will have the ritual of Qul tomorrow
चित्तौड़गढ़। कौमी एकता के प्रतीक मेवाड के महान सूफी संत हजरत सैयद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी साहब रहमतल्तुल्लाह अलैह का 23वां सालाना उर्स मुबारक पर चादर शरीफ का जुलूस निकला।
सज्जादानशीन सलीम अशरफी ने बताया कि जुलुस अशरफी सा. के निवास से छीपा मोहल्ला, अशरफी चौक, लौहार मोहल्ला, गोलप्याउ, देहली गेट होता हुआ बूंदी रोड़ स्थित अशरफी सा. की दरगाह शरीफ पहुंचा। जुलुस में देहली गेट सेहरी पार्टी नातिया कलाम पढ़ते हुए चल रहे थे, बग्गी में ऑल इण्डिया औलमा मशाइख बोर्ड के कौमी सदर हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ सा. किछोछा शरीफ व सज्जादानशीन हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी, सज्जादानशीन मोहम्मद युसुफ अशरफी तशरीफ फरमा रहे थे। इस मौके पर मुफ्ती उस्मान अशरफी अलअजहरी, मौलाना जुबेर अशरफी, मोलाना उमेर अशरफी, मौलाना जुनैद अशरफी जुलुस में बग्गी के साथ चल रहे थे।
अशरफी युवा जमात के सदर गुलाम रसुल, सैकेट्री यासिन छीपा, शोएब अशरफी, सोनू अशरफी, शाहीद छीपा, आलम छीपा, जाकिर खान, राजु भाई, सलीम खान, अब्दुल हमीद मंसुरी जुलुस मे नातिया कलाम पढते हुए चल रहे थे।
छीपा मोहल्ला, देहली गेट, अशरफी चौक, पर कई मुरीदों ने व कमेटियों ने जुलुस का इस्तकबाल किया व सज्जादागान की दस्तारबन्दी व फुलो का हार पहनाकर स्वागत किया। मक्का शरीफ, मदीना शरीफ, बगदाद शरीफ, किछोछा, अजमेेर शरीफ की चादर पेश की गयी व अशरफी सा. के सैकडो मुरीदों व जायरीनों ने चादर शरीफ पेश की गई। सरदार अशरफी केन23 वे सालाना उर्स में 26 जून बुधवार को कुल की रस्म सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जिसमें महफिले व कव्वाली भी होगी। ओलादे गौसे आजम ताजुल ओलिया डॉ.सैयद जलालुद्दीन अशरफ साहब (कादरीमियॉ) तकरीर फरमाएंगे, ऑल इण्डिया औलमा मशाइख बोर्ड के कौमी सदर हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ सा. दुआ पढ़ेंगे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*प्री मानसून की पहली बरसात से मौसम हुआ खुशनुमा – Chittorgarh News*
*शौक मौज के लिए करते थे बाइक चोरी चोरी की 14 मोटर साईकले बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, – Chittorgarh News*
शौक मौज के लिए करते थे बाइक चोरी चोरी की 14 मोटर साईकले बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार,
*आधार संचालकों द्वारा अनियमितता की जांच हेतु कमेटी का गठन – Chittorgarh News*
*5 प्रतिशत ब्याज अनुदान ऋण योजना की समयावधि बढ़ाने की मांग – Chittorgarh News*
*ऑटो से एक करोड़ को डोडा चूरा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*दो किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*