
Dairy Vigilance Team’s action, theft of adulteration of water in milk caught.
चित्तौड़गढ़। शहर के समीपस्थ बोजुंदा स्थित डेयरी संयंत्र पर एमडी सुरेश कुमार सेन के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने संयंत्र में आने वाले बीएमसी दुग्ध परिवहन टैंकरों की जांच की, जिसमें बेंगु व कपासन मार्ग के दो टैंकरों में वॉल सिस्टम के जरिए दूध में मिलावट करने की चोरी पकड़ी गई। अचानक हुई कारर्वाई से टैंकर चालकों में हड़कंप मच गया। टैंकर चालकों से पूछताछ में पाया गया कि टैंकर की बॉडी के अंदर अलग पार्टीशन बनाकर वाल सिस्टम से दूध के अंदर पानी की मिलावट की जाती है, जिससे टैंकरों में दूध का वजन बढ़ जाता है और इस वजन को बीएमसी सचिव से मिलकर समिति पर बढ़ा कर उनसे पैसे लिए जाते हैं।
एमडी सुरेश कुमार सेन ने बताया कि विजिलेंस टीम रुटीन में दूध टैंकरों व सप्लाई वाहनों की जांच करती है। दो टैंकरों में चोरी पकड़ी है। टैंकरों को डेयरी परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। दोषियों के विरुद्ध कठोर एक्शन लिया जाएगा।
गौरतलबहै कि 2 दिन पूर्वही डेयरी परिसर में दो टैंकरों में दूध में मिलावट के संदेह होने पर जांच के दौरान दोनों ही टैंकरों में गुप्त चैंबर बनाकर उसमें पानी मिलाया जा रहा था जोकि टैंकर में दूध डालने के बाद अपने आप ही उक्त गुप्त चेंबर से पानी दूध में मिल जाता था और डेयरी अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगती डेयरी एमडी सेन को शिकायत मिलने और संदेह होने के बाद इसकी जांच में पता चला था जिस उन्होंने कार्यवाई करते हुए दोनो ही टैंकर सहित संवेदक ,समिती को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसके बाद अब यह अभियान चलाया जा रहा हैं।
यह खबरें भी पढ़ें…
*5 प्रतिशत ब्याज अनुदान ऋण योजना की समयावधि बढ़ाने की मांग – Chittorgarh News*
*जो जीव मात्र को परमात्मा की भक्ति का ध्यान करा दे वहीं नारद है: स्वामी सुदर्शनाचार्य – Chittorgarh News*
जो जीव मात्र को परमात्मा की भक्ति का ध्यान करा दे वहीं नारद है: स्वामी सुदर्शनाचार्य
*खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी हमारे रोल माॅडल: आक्या – Chittorgarh News*
खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी हमारे रोल माॅडल: आक्या
*ऑटो से एक करोड़ को डोडा चूरा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*दो किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*