एनसीएम सिटी की वार्षिक आमसभा संपन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

NCM City Committee’s general meeting concluded

चित्तौड़गढ़। एनएमसी सिटी अध्यक्ष डाॅ. आई एम सेठिया ने समिति की 49वीं वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के सबसे बड़े सहकारी क्षेत्र के बाजार के विकास के लिए हम प्रशासन से कोई विवाद नहीं बल्कि समस्याओं का समाधान चाहते है ताकि शहर के हृदय स्थल में स्थित यह बाजार संपूर्ण शहर को सहकारिता और भाईचारे की भावना का संदेश दे सके और रजत जयंती वर्ष में यह बाजार राजस्थान का आदर्श सहकारी बाजार के नाते भी स्थापित हो सके। केशव माधव सभागार में आयोजित आमसभा का शुभारंभ अध्यक्ष डाॅ. सेठिया, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश खटोड़, मंत्री सोहन लाल तनवानी, कोषाध्यक्ष सुरेश डांगी, निदेशक ऋषभ डांगी, प्रकाश पटवारी, कैलाश देवड़ा, मुबारिक हुसैन, पुष्पा देवी सुहालका, नारायण जागेटिया, गोविंद काबरा ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। डाॅ. सेठिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि केशव माधव सभागार और सुखाडिया प्याऊ के रखरखाव में पूरा ध्यान रखते हुए बाजार कि दुकानों पर नंबर प्लेट लगाने के साथ ही सांसद, विधायक सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन को बाजार में नवीन नाला निर्माण, बरसात के मद्देनजर नालों की तत्काल सफाई, फ्रूट ठेला वेंडर्स द्वारा कोटा मुख्य मार्ग पर अनाधिकृत अतिक्रमण, लालबत्ती युक्त सहकार चौराहा, साइवरेज लाइन, कचरा पात्र लगाने, पेशाबघर का नवीनीकरण, उजारदारी निकलने के बाद में सुभाष चौक स्थित भवन का नक्शा स्वीकृति, नियमित ट्रैफिक पुलिस व रात्रि गस्त, अतिक्रमण हटाने पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न समस्याओं के एक माह में समाधान को लेकर ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है। समिति कायर्कारिणी को विश्वास है की जिम्मेदार प्रशासन और जनप्रतिनिधि समय रहते समाधान जरूर निकालेंगे तो हमें आंदोलनात्मक रुख अख्तियार नही करना पड़ेगा। सदन ने डाॅ सेठिया द्वारा प्रस्तुत वाषिर्क प्रतिवेदन का अनुमोदन करते हुए आश्वस्त किया की सभी सदस्य कायर्कारिणी के बाजार विकास के हर निणर्य के साथ खड़े है। समिति के मंत्री सोहन लाल तनवानी ने विगत आमसभा की कायर्वाही विवरण का और कोषाध्यक्ष सुरेश डांगी ने अंकेक्षित लेखों और आगामी वषोर्ं के लिए बजट प्रस्तुत कर सदन का अनुमोदन कराया। बैठक में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी अध्यक्ष सेठिया ने कहा कि फुटपाथ ग्राहकों के उपयोग के लिए ही है और उस पर अतिक्रमण बदार्स्त नही कर पालना नही करने पर अतिक्रमण हटाने सदस्यता समाप्त करने सहित कठोर कायर्वाही करने के लिए सदन को आश्वस्त किया जिसका सदन ने अनुमोदन किया। डाॅ सेठिया ने बताया कि मध्यम वगर् द्वारा शादी विवाह और सामाजिक कायर्क्रमों के उपयोग के लिए सभागार में और सुविधाएं बढाई जाएगी। बैठक में सदस्य प्रसून शर्मा, अशोक सेन, गुलाम फारूक नीलगर, गुलाम सादिक, बद्रीलाल अरोड़ा, दिनेश गुप्ता, मोहम्मद युसूफ मंसूरी, इब्राहिम नागौरी, गनी मोहम्मद नीलगर, गीता देवी टेलर, मोहम्मद उस्मान लोहार आदि ने बाजार विकास के महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

यह खबरें भी पढ़ें…

*जो जीव मात्र को परमात्मा की भक्ति का ध्यान करा दे वहीं नारद है: स्वामी सुदर्शनाचार्य – Chittorgarh News*

जो जीव मात्र को परमात्मा की भक्ति का ध्यान करा दे वहीं नारद है: स्वामी सुदर्शनाचार्य

*खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी हमारे रोल माॅडल: आक्या – Chittorgarh News*

खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी हमारे रोल माॅडल: आक्या

*ऑटो से एक करोड़ को डोडा चूरा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

ऑटो से एक करोड़ को डोडा चूरा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

*दो किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ दो गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

दो किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ दो गिरफ़्तार 

 

 

 

 

Leave a Comment