Applications invited for Aadhaar, CELC operator onboarding in the district
चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ के चिन्हित परिसरों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के नामांकन के लिए सीईएलसी आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्र स्थापित किए जाने है। इन केन्द्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन प्रत्येक चिन्हित केन्द्र पर एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई, नई दिल्ली से आधार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी करवायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आधार/सीईएलसी केंद्र के लिए चयनित होने के उपरान्त आवेदकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिभूति राशि जमा करानी होगी। जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में निर्बधनों की शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह स्वयं अपना वैद्य आधार सुपरवाइजर/ऑपरेटर सर्टिफिकेट जिला कार्यालय एवं जिले के संबंधित ब्लॉक कार्यालय में उसकी प्रति जमा कराएं। आधार प्राधिकरण द्वारा आधार केन्द्रों का संचालन शासकीय परिसर में किया जाना अनिवार्य है अतः नजदीकी सरकारी परिसर में आधार संचालन की अनुमति प्राप्त कर जहां वह संचालन करना चाहता है उसकी प्रति भी उपलब्ध करवाना अनिवार्य है।
उल्लेखनिय है कि समस्त आधार सुपरवाइजर/ऑपरेटर सर्टिफिकेट की जॉच के उपरान्त आधार केन्द्र के चयनित स्थानों पर केंद्र स्थापित किए जाएंगें।
उल्लेखनिय है कि समस्त आधार सुपरवाइजर/ऑपरेटर सर्टिफिकेट की जॉच के उपरान्त आधार केन्द्र के चयनित स्थानों पर केंद्र स्थापित किए जाएंगें।
Post Views: 4,689