Eid al-Adha festival celebrated with happiness
चित्तौड़गढ़। त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा चित्तौड़गढ़ में हर्षोल्लास के साथ से मनाया गया। सोमवार प्रातः सवा 8 बजे शहर में स्थित ईदगाह में शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी ने ईद उल अजहा की नमाज अदा करवाई। इससे पहले मौलाना जुबेर अशरफी के द्वारा तकरीर फरमाई गई, ईदगाह में नमाज के दौरान हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईदुल अजहा की नमाज अदा की गई। ईद उल अजहा की नमाज के पश्चात देश में अमनो अमन, खुशहाली, अच्छी बारिश के लिए दुआएं मांगी गई। मुस्लिम समाज जनों ने एक दूसरे के गले लगा कर ईद की बधाई दी। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग दरगाहो व कब्रिस्तान में पहुंचे और अकीदत के फूल पेश कर फातिहा ख्वानी पड़ी। इसके बाद घरों में कुर्बानी की गई, ईद की नमाज के बाद ईदगाह परिसर में ही जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, एसडीएम बीनू देवल, डीएसपी तेज कुमार पाठक, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, चार कोतवाल संजीव कुमार स्वामी, सदर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता करण सिंह सांखला भगवान तड़बा का मुस्लिम समाज की शीर्ष संस्था अंजुमन मिल्लते इस्लामियां के सहयोग से शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी के द्वारा इस्तकबाल किया गया।
माइक में करते रहे इस्तकबाल नमाजी उठकर जाते रहे….