विद्युतकर्मी की संदिग्ध मौत
चित्तौड़गढ़। बिजली विभाग के एक कमर्चारी की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। विद्युत वितरण निगम वाणिज्यिक शाखा में कार्यरत चंद्रकांत पुत्र मोहनलाल राजोरा निवासी गांधीनगर सेक्टर 5 की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सालय लाया गया। परिजनों के अनुसार उसकी गर्मी के कारण तबियत खराब हुई। जबकि चिकित्सक ने जांच के बाद जहर खाने से तबीयत खराब होने की बात कही और आईसीयू में भर्ती कर लिया। इलाज के दौरान चंद्रकांत की देर रात को मौत हो गई। मूलत रिंगस जयपुर के रहने वाले चंद्रकांत के परिवार के लोग भी शुक्रवार सुबह चिकित्सालय पहुंच गए। सूचना पर गांधीनगर चौकी प्रभारी, सहायक एएसआई जितेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमाटर्म कराने की बात कही तो पत्नी ने साफ इनकार कर शव नहीं उठाया। पुलिसकमीर् मौके पर ही डटे रहे। एएसआई का कहना था कि भतीर् फॉमर् में चिकित्सकों द्वारा विषाक्त सेवन से मौत होना लिखा हुआ है, इस कारण पोस्टमाटर्म करना जरूरी है। करीब 3 बजे पत्नी सहित परिवार के लोग पोस्टमाटर्म कराने पर सहमत हो गए। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमाटर्म करवाया। पोस्टमाटर्म रिपोटर् आने के बाद ही मौत के कारण सामने आ पाएंगे। फिलहाल, पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया।