बकरीद को लेकर सजी बकरा मंडी,विशेष पहाड़ी बकरा भी आया बिकने

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। मुस्लिम समुदाय का दूसरा विशेष पर्व ईद उल अजहा यानी बकरीद 17 जून सोमवार को बनाया जाएगा। इसको लेकर शहर में बकरा बाजार सजा है। कुर्बानी के लिए यहां मुस्लिमजन बकरे लेने के लिए आ रहे है। शुक्रवार को लाग सौ से अधिक बकरों की बिक्री हुई है।


शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के पश्चात मुस्लिम समुदाय के लोग कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने के लिए पहुंचे, शहर के सिपाही मोहल्ला चौक में लगी बकरा मंडी में जिले व आसपास के कस्बों से बकरा पालक अपने मवेशी लेकर पहुंचे।

यहां लगभग डेढ़ सौ से अधिक तरह-तरह की किस्मों के बकरे उपलब्ध है। शुक्रवार को लगभग सौ से अधिक बकरे खरीदार ले गए। इस बार बकरा मंडी में 20 हज़ार रुपए से लेकर 51 हज़ार रुपए तक का बकरे उपलब्ध है, वहीं इस बार पहाड़ी नस्ल का भी बकरा एक बकरा पालक लेकर आया है।

बकरा मंडी में विभिन्न गांवों से बकरे बेचने आए व्यापारी।
पहाड़ी नस्ल का बकरा भी आया बिकने।

जो काफी खूबसूरत है, इसकी क़ीमत 51 हज़ार रु बताई जा रही है। हालांकि अभी ईद में 3 दिन शेष हैं, जिसको लेकर बकरा व्यवसायियों में खासी उम्मीदें  है कि चित्तौड़ की मंडी में कुर्बानी के लिए बकरो की मांग के साथ साथ अच्छी बिक्री होगी जिसको लेकर बकरा पालकों में उत्साह का माहौल है।

Leave a Comment