दीन दयाल पार्क अनदेखी का शिकार, शाम होते ही पसरता अंधेरा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Iliyas Mohammad
इलियास

चित्तौड़गढ़। शहर के पार्कों की बदनसीबी सभी के सामने है लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पार्कों की दुर्दशा में सुधार नहीं हो पाया है गर्मी की छुट्टियां चल रही है और परिवारजन अपने बच्चों के साथ गर्मी से राहत के लिए शाम को पार्कों में जाते हैं, लेकिन कई पार्कों में ना तो फाउंटेन चालू हालत में है न ही यहां पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था है कई पार्कों में तो पोल पर लगी एक भी लाइट नहीं जलती है, जिसको लेकर यहां आने वाले बच्चे हताश हो जाते हैं और अंधेरा होते ही घरों को लौटना पड़ता है नगर परिषद के जिम्मेदार लोग या तो इससे अनजान है या अनदेखी कर रहे हैं। हालांकि कई लोगों ने विद्युत ठेकेदार को अवगत करवाया लेकिन फाल्ट होने का बहाना बनाकर कई महीने बीतने के बाद भी पार्कों की लिए सुधारी नहीं जा रही है।

चित्तौड़गढ़ के वार्ड नंबर 21 में स्थित पंडित दीनदयाल पार्क भी कुछ ऐसी ही दास्तान बयां कर रहा है। यहां कई महीने बीत जाने के बावजूद भी पार्क में लगे पोल की लाइट सुचारू रूप से नहीं जल का रही है, यहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है और सामाजिक तत्व डेरा डाल लेते हैं। वही यहां घूमने आने वाले बच्चों को अंधेरा होते ही घरों की ओर लौटना पड़ता है। नगर परिषद के विद्युत ठेकेदार को इसके बारे में कई महीने पूर्व अवगत करवाया गया था। लेकिन कोई विद्युत फाल्ट होने का बहाना लेकर लगभग 6 माह बीतने के बाद भी अभी तक एक भी लाइट सुधारी नहीं गई है और नगर परिषद के जिम्मेदार भी इससे अनजान बन बैठे हैं। शिकायत होने के बावजूद भी लाइटों को सुधार नहीं जा रहा है वहीं शहर की कई गलियों में तो स्ट्रीट लाइट्स भी नहीं जल रही है। कई वर्षों पुरानी लाइटों को यहां लगाया गया है लेकिन बदला नहीं जा रहा है। गत अक्टूबर माह में नगर परिषद के द्वारा 1 वर्ष के लिए लाइट सुधार का ठेका दिया गया था जिसमें नाम मात्र की ही लिए सुधारी गई है।

यह खबरें भी पढ़ें…

*जिला प्रमुख के लिए 2 जुलाई को होगा मतदान – Chittorgarh News*

जिला प्रमुख के लिए 2 जुलाई को होगा मतदान

*श्री चेनामाता-कुशला माता का 29वाँ जन्मोत्सव 12 जून से रानीखेड़ा में – Chittorgarh News*

श्री चेनामाता-कुशला माता का 29वाँ जन्मोत्सव 12 जून से रानीखेड़ा में

*एएसपी के दोस्त की कार चोरी का खुलासा, 2 आरोपी नामजद, कार बरामद की – Chittorgarh News*

एएसपी के दोस्त की कार चोरी का खुलासा, 2 आरोपी नामजद, कार बरामद की

*नगर परिषद वर्षा काल से पूर्व सभी नालों की सफाई करवाएं: एडीएम – Chittorgarh News*

नगर परिषद वर्षा काल से पूर्व सभी नालों की सफाई करवाएं: एडीएम 

*जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना – Chittorgarh News*

जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना

*भारत का इतिहास महाराणा प्रताप के बिना अधूरा: आक्या – Chittorgarh News*

भारत का इतिहास महाराणा प्रताप के बिना अधूरा: आक्या

 

 

Leave a Comment