हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय छोटी सादड़ी में नवीन सत्र 2024-25 के प्रवेश प्रारंभ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

शिक्षा ही विकास की कुंजी: आंजना

चित्तौड़गढ़। छोटीसादड़ी में स्थानीय हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कला वर्ग हिंदी साहित्य,राजनीति विज्ञान, इतिहास,भूगोल,वाणिज्य, बीसीए संकाय,स्नातकोत्तर में हिंदी साहित्य,इतिहास,भूगोल,P.G.D.C.A. में प्रवेश फार्म आवेदन प्रारंभ हो चुके है।

हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छोटीसादड़ी में नवीन सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के आदेशानुसार नवीन शिक्षा नीति के अनुसार प्रवेश प्रारंभ हो चुके है।  नवीन प्रवेश के अंतर्गत महाविद्यालय में नवीन प्रवेशिका का विमोचन पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं महाविद्यालय के मेनेजिंग डायरेक्टर मनोहर लाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में, एज्युकेशन एकेडमी डायरेक्टर जगन्नाथ सोलंकी की अध्यक्षता में एवं समाजसेवी शेलेंद्र जैन के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

प्रारम्भ में मुख्य अतिथि मनोहर लाल आंजना का स्वागत डॉ जगन्नाथ सोलंकी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। मुख्य अतिथि आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है जीवन में आगे बढ़ाने और सफल होने के लिए एक अच्छी शिक्षा अत्यंत आवश्यक है शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो संसार को बदल सकता है शिक्षा न केवल हमें सफल होने के लिए एक मंच प्रदान करता है बल्कि सामाजिक आचरण, शक्ति,चरित्र तथा सम्मान भी देता है शिक्षा हमारे अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है।

अध्यक्ष उद्बोधन डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने कहा कि शिक्षा ही समस्त विकास की कुंजी है। देश का विकास एवं समृद्धि शिक्षा के द्वारा ही संभव है।
इस अवसर पर महाविद्यालय शंकर सदस्य राहुल जोशी,अजय कुमार यादव, भगवान लाल कामड़ ,मनीष बैरागी, गोविंद रजक,पुरणमल मीणा, पूजा तेली, दिव्या जोशी, चौथमल मीणा एवं नितेश मीणा आदि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन संगीता अग्रवाल ने किया।

Leave a Comment