गांधी नगर में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। गर्मी के बढते तेवर व तापमान में हुई अकस्मात वृद्धि के कारण बेजुबान पंछी व पक्षियों के लिए सामाजिक सरोकार की दृष्टि से सुभाष कॉलोनी गांधीनगर सेक्टर 5 में परिंडे बाँधे गए। पानी, चुग्गा, दाना के लिए भटकते पक्षियों के लिए परिंडे पक्षियों के हलक को तर करेंगे। परिंडे बांधने के साथ ही नियमित वर्षा आगमन तक पानी, चुग्गा, अनाज डालने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर जीतू सोनी, शुभम झा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment