चित्तौड़गढ़। हमारी पहल नेकी की राह के तहत कुम्भा नगर में परिंडे लगाए गए गर्मी की तेज़ी को देखते हुए परिंडे लगाने का दौर बराबर जारी है।
प्रधाना अध्यापक मुबारक खान रिटायर्ड एमटीओ अय्यूब खान, मोहम्मद रमज़ान कायमखानी, समीर खान को परिंडे दिए गए और बराबर पानी डालने के लिए पाबंद किया। इस मौके पर कुम्भा नगर मस्जिद के ईमाम हाफिज रईस अहमद भी मौजूद थे।
Post Views: 2,881