Container with more than 20 tonnes of illegal wet wood of Neem and Acacia seized, two arrested
चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम व चन्देरिया थाना पुलिस ने चन्देरिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नीम व बबूल की गीली लकड़ी के परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 टन से अधिक गीली लकड़ी सहित कंटेनर को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग से तापमान बढ़ रहा है इसका प्रमुख कारण लगातार घटती पेड़ों की संख्या भी है। इसी क्रम में जिले में जंगलों से अवैध रूप से पेड़ों की गीली लकड़ी को काटकर व्यापार करने वाले तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि चन्देरिया थाना क्षेत्र में पुरोहितों का सांवता से नरपत की खेड़ी की तरफ आने वाले एक कंटेनर में नीम व बबूल की अवैध गीली लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। जिला विशेष टीम ने तत्काल इस सूचना से चन्देरिया थाना पुलिस को अवगत कराया, जिस पर थाने से श्याम लाल सहायक उपनिरीक्षक ने जाब्ता सहित पुरोहितों का सांवता गांव के बाहर रोड पर पहुंच नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक पुरोहितों का सांवता की तरफ से आता हुआ कंटेनर दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर चालक व उसके साथी ने भागने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने नियमानुसार कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर में नीम व बबूल की गीली लकड़ी भरी हुई मिली जिसका परिवहन करने के लिए दोनों व्यक्तियों के पास कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं था। पुलिस ने नियमानुसार अवैध लकड़ी का वजन किया तो कुल वजन 20 टन 30 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने लकड़ी व कंटेनर को जब्त कर आरोपी चालक हरियाणा के पलवल निवासी सुहेल खां पुत्र मुबिन खां व उसके साथी कपासन थाना क्षेत्र के कोदिया खेड़ी निवासी बबलू खां पुत्र हुसैन खां पठान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना चन्देरिया पर आरोपियों के खिलाफ फोरेस्ट एक्ट व चोरी में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*गर्मी के मद्देनजर मनरेगा के समय में हुआ परिवर्तन – Chittorgarh News*
आमजन को मिले शुद्ध पेयजल, बिजली एवं स्वास्थ्य सेवाएं: राजेंद्र भट्ट
*ज्वैलर्स की दुकान से सोना चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, अंतरार्ज्यीय चोर गिरोह का खुलासा – Chittorgarh News*
ज्वैलर्स की दुकान से सोना चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, अंतरार्ज्यीय चोर गिरोह का खुलासा
*केटल शेड में लगी आग से मची अफरा-तफरी – Chittorgarh News*
*शॉर्ट सर्किट से कंटेनर में लगी आग,जलकर हुआ ख़ाक – Chittorgarh News*
*जिला कारागृह का किया निरीक्षण – Chittorgarh News*
*लावारिस बैग से 11 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद – Chittorgarh News*