A criminal carrying a reward of Rs 2,000 and absconding for two years in the case of fraud in fertilizer manufacturing has been arrested.
चित्तौड़गढ़। गंगरार थाने के उर्वरक बनाने में धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार चल रहे दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश को राशमी थाना पुलिस ने गिरफतार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के थानों पर पेण्डिग अनुसंधान अधीन प्रकरणो मे वांछित आरोपियों की धरपकड़ के क्रम में एएसपी परबत सिह के निर्देशन व डीएसपी गंगरार रविन्द्र प्रताप सिह के नेतृत्व में थानाधिकारी राशमी श्यामराज सिंह का द्वारा गठित पुलिस टीम हेड कांस्टेबल गोपाल लाल, कांस्टेबल मजीत सिंह, महिपाल सिह, रामचन्द्र व राकेश द्वारा उर्वरक बनाने में धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार चल रहे दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश सदर निम्बाहेडा थाने के बाड़ी निवासी सुरजमल पुत्र केशुराम गर्ग को डिटेन कर मामले में गिरफ़्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस कांस्टेबल रामजीत सिंह की विशेष भूमिका रही।