The period of annual verification in Social Security Pension Scheme extended till 31 May.
चित्तौड़गढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी पात्र लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन 31 में तक पूर्ण करवाया जाना है। सत्यापन के अभाव में पेंशनर्स के भुगतान को रोका जा सकता है।
उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अश्विनी शर्मा ने बताया कि अब तक चित्तौड़गढ़ जिले में 86.01 प्रतिशत पेंसनर्स में वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया है। वहीं शेष 35,734 पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन शेष है। ऐसे शेष रहे लाभार्थी निकटतम ईमित्र पर जाकर अथवा संबंधित उपकरण अधिकारी या विकास अधिकारी कार्यालय में जाकर अथवा राज एसएसपी फेस आईडी ऐप के माध्यम से घर बैठे भी वार्षिक सत्यापन करवा सकते हैं।
Post Views: 3,692