घोड़ी दाना पर दांव लगाते 15 गिरफ़्तार, 8 लाख रुपए व 4 स्कूटी जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

कोतवाली पुलिस की सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

8 लाख 13 हजार रुपये, 4 स्कूटी सहित जुआ स‌ट्टा के उपकरण जब्त, 15 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 3 मई। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने गांधीनगर में स्थित एक मकान में सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ 8 लाख 13 हजार रुपये, 6 स्कूटी सहित सट्टा उपकरण जब्त कर 15 सटोरियो को गिरफ्तार किया है। भीलवाड़ा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा, चितौडगढ़ के रहने वाले लोग गांधीनगर सेक्टर 5 चितौड़गढ़ स्थित एक मकान में घोडी दाने पर दांव लगा रहे थे।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले मे जुआ/सट्टे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु चितौड़गढ़ डीएसपी तेज कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी कोतवाली संजीव स्वामी के निर्देशन में उपनिरीक्षक नाथूसिंह व पुलिस जाप्ता की एक विशेष टीम का गठन किया गया।

इसी क्रम में विशेष टीम को सूचना मिली कि गांधीनगर सेक्टर नम्बर 5 स्थित एक मकान में कुछ लोग जुआ सट्टा खेल रहे है।

पुलिस टीम ने उक्त सूचना पर थाना इंचार्ज नाथूसिंह के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम को सेक्टर 5 गांधीनगर चितौडगढ़ में कस्बा चौकी के पास किला रोड़ चितौड़गढ़ निवासी अजय कुमार शास्त्री के मकान में प्रथम तल पर बने कमरे में 15 जुआरी झुण्ड बनाकर घोड़ीदाना पर रुपयो का दांव लगाकर जुआ खेलते हुऐ मिले। पुलिस ने जुआरियो के कब्जे से कुल 8 लाख 13 हजार रुपये व 4 स्कूटी, जुआ/सट्टे के उपकरण घोड़ीदाने जप्त कर चित्तौड़गढ़ शहर के कस्बा चौकी के पास किला रोड़ निवासी 47 वर्षीय अजय कुमार शास्त्री पुत्र मोहन प्रकाश शास्त्री, देहली गेट उपर की मस्जिद के पास वसीम पठान पुत्र मुस्ताक पठान, कस्बा चौकी के पीछे सिपाही मोहल्ला निवासी आदम खान पुत्र सलीम खान पठान, देहली गेट निवासी मोहम्मद शोयब पुत्र मोहम्मद अयूब छीपा, देहली गेट छीपा मोहल्ला निवासी मोहम्मद अहमद छिपा पुत्र रहमान, चन्दनपुरा छीपा मोहल्ला निवासी गुलाम जिलानी पुत्र निसार अहमद छीपा, भीलवाड़ा के गुलनगरी गली न. 7 सांगानेरी गेट निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद सदीक रंगरेज, बड़ीसादड़ी के रेल्वे ठोकर के सामने आदर्श कॉलोनी निवासी सुनिल पुत्र सम्पत डांगी जैन, निम्बाहेड़ा के लक्ष्मी बेकरी सुथार मोहल्ला निवासी कलीम खॉ पुत्र शमीम खॉ पठान, नया बाजार जेल के सामने निवासी अमजद खान पुत्र अब्दुल वहीद पठान, वाम नगर निवासी जावेद अख्तर पुत्र जमील खान पठान, कंघी मोहल्ला निवासी शारिक खान पुत्र छोटे मिया पठान, छोटा कसाई मोहल्ला निवासी समीर कुरैशी पुत्र अब्दुल मजिद कुरैशी, बड़ा कसाई मोहल्ला निवासी मोहम्मद जुनैद पुत्र मोहम्मद अजीज पठान एवं चन्देरिया के रेल्वे स्टेशन के सामने निवासी यासिन मोहम्मद पिता मोहम्मद युसुफ छीपा को गिरफ्तार किया गया हैं।

यह खबरें भी पढ़ें….

*लक्जरी कार में परिवहन किया जा रहा 224 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त – Chittorgarh News*

लक्जरी कार में परिवहन किया जा रहा 224 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त

 

*25 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*

25 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक गिरफ्तार

*20 लाख रुपए की अवैध अफीम जब्त सप्लायर व खरीदार भी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

20 लाख रुपए की अवैध अफीम जब्त सप्लायर व खरीदार भी गिरफ्तार

*रेस्टोरेंट में काम करने वालो ने ही गोदाम का माल किया चोरी, पुलिस ने 24 घंटो में किया खुलासा, 3 गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

रेस्टोरेंट में काम करने वालो ने ही गोदाम का माल किया चोरी, पुलिस ने 24 घंटो में किया खुलासा, 3 गिरफ़्तार

*प्लाईवुड की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी 290 किलो डोडा चूरा जब्त एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*

प्लाईवुड की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी 290 किलो डोडा चूरा जब्त एक गिरफ्तार

*101 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान कर लोकतंत्र में निभाई भागीदारी – Chittorgarh News*

101 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान कर लोकतंत्र में निभाई भागीदारी

 

Leave a Comment