- सोमानी रिसोर्ट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा
- तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद

चित्तौड़गढ़, 2 मई। चित्तौड़गढ़-कोटा नेशनल हाइवे पर बिछौर स्थित सोमानी रिसोर्ट से राशन सामग्री चोरी कर ले जाने के मामले में पारसोली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज के 24 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए भीलवाड़ा जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया हैं। रिसोर्ट पर काम करने वाले आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कोटा नेशनल हाईवे पर बिछौर स्थित सोमानी रिसोर्ट के गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा रेस्टोरेंट में काम आने वाली सामग्री को चुरा ले जाने का थाना पारसोली पर दर्ज प्रकरण का शीघ्र खुलासा करने हेतु एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगण व डीएसपी बेगूं अंजली सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी प्रेमसिंह, एएसआई भवानीसिंह, कांस्टेबल बाबूलाल व हरदीनाराम द्वारा आरोपियों की पहचान एवं गिरफ़्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया।

चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान की जाकर आरोपी सोमानी रिसोर्ट रेस्टोरेंट में ही काम करने वाले भीलवाड़ा जिले के चौकीरडा थाना बिगोद निवासी 23 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र नन्दा कलाल व 22 वर्षीय अशोक पुत्र नन्दा कलाल ने अपने बडे भाई 26 वर्षीय कालुराम पुत्र नन्दा कलाल के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। तीनों आरोपियों को गिरफतार किया जाकर सोमानी रिसोर्ट होटल से चुराया गया एक लाख रूपये से अधिक का माल बरामद कर अनुसंधान जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*20 लाख रुपए की अवैध अफीम जब्त सप्लायर व खरीदार भी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*20 किलो दो सौ ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित कार जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*
20 किलो दो सौ ग्राम अवैध डोडा चूरा सहित कार जब्त, एक गिरफ्तार
*25 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*लक्जरी कार में परिवहन किया जा रहा 224 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त – Chittorgarh News*
लक्जरी कार में परिवहन किया जा रहा 224 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त
*101 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान कर लोकतंत्र में निभाई भागीदारी – Chittorgarh News*
*कांग्रेस कार्यकर्ताओ में बहुत ही अच्छा माहौल, कम वोटिंग से भाजपा हड़बड़ाई: आंजना – Chittorgarh News*
कांग्रेस कार्यकर्ताओ में बहुत ही अच्छा माहौल, कम वोटिंग से भाजपा हड़बड़ाई: आंजना