रूपाला के बयान की आग की चिंगारी पहुंची चित्तौड़, रोषित राजपूत समाज ने दी चेतावनी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Rajput community formed a human chain and protested by burning the effigy of Rupala.  

चित्तौड़गढ़। गुजरात के राजकोट में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला के द्वारा राजपूत महिलाओं पर की गई टिप्पणी के बाद लगीं आग की चिंगारी चित्तौड़ पहुंच चुकी हैं, राजपुत समाज के पदाधिकारियों के साथ गुजरात में कि गई अभद्रता के बाद पूरे देश भर में राजपूत समाज आक्रोशित है। समाज की ओर से रुपाला का टिकट काटे जाने की मांग की जा रही है लेकिन केंद्रीय नेतृत्व और गुजरात प्रदेश नेतृत्व कानो पर जू तक नहीं रेंगी है। वहीं भाजपा के नेताओ के द्वारा भी रूपाला के बयान की निंदा भी नही की गई, वही गुजरात भाजपा सरकार के द्वारा समाज के नेताओ के साथ भी अभद्रता से समाज के लोग हतप्रभ है।

चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रत्याशी रूपाला के विरुद्ध समस्त राजपूत समाज द्वारा मानव शृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी के बीच रूपाला का पुतला जलाया गया। इसके पश्चात् राजपूत समाज के लोगों ने पीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञपान में बताया गया कि भाजपा के पुरुषोत्तम रूपाला ने सार्वजनिक मंच से महिलाओं व राजपूत समाज के प्रति निंदनीय वक्तव्य दिये जिससे पूरा महिला वर्ग और राजपूत समाज आक्रोशित है वहीं उनके बयान पर किसी भी बीजेपी नेताओ द्वारा इस घटना की निंदा नहीं की गई है। इस दौरान समस्त राजपूत समाज ने

चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के विरोध में मतदान करने की शपथ ली और रूपाला की लोकसभा दावेदारी निरस्त नहीं करने तक विरोध जारी रखे जाने का निर्णय लिया। ज्ञापन में बताया कि भाजपा के मूल वोटर राजपूत समाज इस बार भाजपा से दरकिनारी करेगा। गुजरात में विरोध कर रहे समाज के लोगों के साथ किये गये दुर्व्यवहार पर भी रोष जताते हुए बताया गया कि सामाजिक नेताओ व महिलाओं के साथ अमानवीय तरीको से गिरफ्तारी करने व विरोध प्रदर्शन कर रहे नेताओं की पगड़ी को उछाल कर समाज का अपमान किया गया जिससे समाज में बहुत रोष व्याप्त है। गुजरात सरकार के ऐसे अधिकारियों को भी तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने के साथ ही रूपाला का टिकट काटने की मांग की गई। राजपूत समाज के लोगों ने रूपाला के पुतले का प्रदशर्न करते हुए कलेक्ट्रेट चैराहे पर पुतला दहन कर केंद्रीय नेतृत्व को
चेतावनी दी कि रूपाला का टिकट नहीं कटने पर प्रदेश भर में राजपूत समाज द्वारा विरोध प्रदशर्न एवं लोकसभा चुनाव में
भाजपा का विरोध किया जाएगा। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस संबंध में श्री करणी सेना राजपूत संगठन के प्रदेशाध्यक्ष
महिपाल सिंह मकराना तीन दिन पूर्व विरोध प्रदर्शन के साथ टिकट काटने की चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन इस संबंध में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा कोई अग्रिम कारर्वाई नहीं करने से राजपूत समाज में रोष बरकरार है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है। इस दौरान अर्जुनसिंह, प्रहलादसिंह, निर्मला कँवर, राजेंद्र सिंह, खुशबु सिंह, भंवर सिंह मुरोली, विरेन्द्र सिंह चित्तौड़ी सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के नर नारी उपस्थित रहे।

यह खबरे भी पढ़ें….

*ट्रेन से लापता हुई महिला का शव हमीरगढ़ में मिला,पुलिस जुटी जांच में – Chittorgarh News*

ट्रेन से लापता हुई महिला का शव हमीरगढ़ में मिला,पुलिस जुटी जांच में

 

*शक्तिपीठों पर घट स्थापना के साथ नवरात्री मेले प्रारम्भ – Chittorgarh News*

शक्तिपीठों पर घट स्थापना के साथ नवरात्री मेले प्रारम्भ

*सब्जी मंडी में लगी आग से लाखों का नुकसान – Chittorgarh News*

सब्जी मंडी में लगी आग से लाखों का नुकसान

 

Leave a Comment