Self 130 units of blood donation on the death anniversary of Shri lste Kirori Singh Baisla.
चित्तौड़गढ़। गुर्जर समाज के आदर्श स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की द्वितीय पुण्य तिथि पर 31 मार्च रविवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला संगठन जिला शाखा चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर ने बताया कि यह रक्तदान शिविर स्थानीय राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय में प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें सर्वसमाज के महिला, पुरुष, युवा साथी रक्तदान करेंगे। गत वर्ष बैसला की प्रथम पुण्य तिथि पर सर्वसमाज से मिले सकारात्मक सहयोग को देखते हुए अध्यक्ष ने इस वर्ष भी सभी के सहयोग से शिविर के सफल होने की आशा जताई जिससे कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हो सके।
Post Views: 4,419