Farmers, youth, women, businessmen were betrayed: Anjana.
चित्तौड़गढ़। लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने किया चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र विभिन्न गांवो के दौरे के क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा व प्रत्याशी सीपी जोशी पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं व्यापारियों के साथ हुआ विश्वासघात किया है, यह सिर्फ जुमलों की सरकार रही है और स्थानीय सांसद सिर्फ जूठी वाहवाही लूटने का काम करते आये है।

उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा सार्वजनिक होने के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा मचाई गई लूट देश के सामने आ गई है। इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी से तो ऐसा लगता है कि ईडी (ED) भाजपा का एक्सटोर्सन डिपार्टमेंट बनकर रह गई है। जिन कंपनियों पर केन्द्रीय एजेंसियों ने छापे मारे, उन्होंने ही भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा दिया और उन पर चल रही कार्रवाई रुक गईं।
भाजपा के चरित्र का सत्यापन है। कांग्रेस शुरू से कह रहे थी, कि इलेक्टोरल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटाला है। अब ये देश के सामने आ गया है कि भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है जिसने भ्रष्टाचार का सरकारीकरण कर दिया है। ऐसा पहली बार देखा गया है कि जो कंपनियां घाटे में चल रही हैं वो भी करोड़ों का चंदा भाजपा को दे रही हैं। यह एक लोकतंत्र में उचित नहीं है कि जनता को सच्चाई ही ना बताई जाए और गुमराह किया जाए। भाजपा का ये भ्रष्टाचार अब कैसे भी नहीं छिप सकता देश में बढ़ती महंगाई, असमानता, बेरोजगारी व राजनीतिक भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट करें।

जिला प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने बेगू विधानसभा के पुठोली, अजोलिया खेड़ा, सुवाणिया, बोलो का सांवता, बोरदा, कांटी, खारखंडा, बुढ़, सुंदरी, उंडवा, जोजरो का खेड़ा, गोवालिया आदि पंचायतों का दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा, प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राणावत, जिला महामंत्री कमलेश शर्मा, राजेश खटीक सहित क्षेत्र के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*विधायक आक्या व समर्थक पदाधिकारीयो की घर वापसी पर हुआ भव्य स्वागत – Chittorgarh News*
*दो अंतरराज्यीय गोवंश तस्कर गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*सीपीएस पद्धती के अफीम काश्तकारों को राहत देने पर जताया आभार – Chittorgarh News*
*आंजना बोले एक बयान से अफीम किसानो को मिली सरकारी लूट से छूट – Chittorgarh News*
*कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक ही दिन में 21 वारन्टी गिरफ्तार किये – Chittorgarh News*
*दो हजार लीटर वाश नष्ट व 12 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त, दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*विधायक आक्या के समर्थक पदाधिकारीयो की हुई घर वापसी – Chittorgarh News*
Post Views: 4,517