Meeting of property section of Sanwaliyaji Temple Board
Rent arrears on temple properties cannot be tolerated: Rakesh Kumar
चित्तौड़गढ़। सांवलिया जी मंदिर मंडल मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार द्वारा मंदिर मण्डल की सम्पदा अनुभाग की बैठक लेकर मंदिर परिसम्पत्तियों की स्थिति एवं उनके किराया वसूली संबंधी प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया गया। पत्रावलियों के अवलोकन करनें पर पाया गया कि मंदिर मण्डल द्वारा किराये पर आवंटित कई किरायेदारों द्वारा दुकान एवं आवास किराया समयबद्ध रूप से नहीं जमा करवाया जा रहा है जिसे मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा गंभीरता से लिया गया।
यह भी पाया गया कि महेश कुमार आडवानी, कमलेष तिवारी, राजेश तिवारी, पवन तिवारी, छगनलाल टेलर, मनोहरलाल कन्हैयालाल सोनी एवं भगवानलाल तिवारी आदि दुकानदारों द्वारा काफी समय से उन्हें किराये पर आवंटित दुकानों का कोई किराया जमा नहीं करवाया गया है, इस पर प्रशासनिक अधिकारी- प्रथम को नोटिस जारी कर सख्त कार्यवाही करनें हेतु निर्देषित किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि मंदिर हित सर्वोपरी है, मंदिर परिसम्पत्तियों का किराया समय पर जमा नहीं करवाना एक गंभीर विषय है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
Post Views: 4,823