गांजा व चरस की तस्करी करते एक गिरफ्तार, जुआ खेलते पांच गिरफ्तार व गिरफ्तारी वारंट में पांच लोगों को किया गिरफ्तार, धारदार हथियार के साथ दो गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Kapasan police station to stop special action against criminals.

Two arrested with tobacco weapon, five people arrested in gambling gang, five people arrested in gambling gang.

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अपराधों की रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़ व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पूर्णतः मुस्तैद है। कपासन थाना पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व 45 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 हजार रुपये नगद राशि जप्त की। वहीं पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर छः गिरफ्तारी वारंटो का निस्तारण किया। धारदार हथियार के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला पुलिस को अवैध गतिविधियों पर नजर रखने, अपराधों की रोकथाम करने व अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एएसपी परबत सिंह व डीएसपी कपासन अनिल सारण के निर्देशन में रविवार को कपासन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध दामाखेड़ा थाना कपासन निवासी 36 वर्षीय आजाद मंसूरी पुत्र सुलेमान मंसूरी के कब्जे से एक कपड़े की थैली से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व 45 ग्राम चरस को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कपासन कस्बे में उदयपुर रोड की तरफ सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए बुद्धाखेड़ा पुलिस थाना कपासन निवासी 37 वर्षीय सुनील पुत्र राधेश्याम, इदगाह के पीछे कपासन निवासी 28 वर्षीय अल्ताफ उर्फ गोलू पुत्र शहजाद मीर, बुद्धा खेड़ा कपासन निवासी 37 वर्षीय हिम्मत सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत, रंडियारडी थाना कपासन निवासी 32 वर्षीय मांगीलाल पुत्र जगदीश गाड़िया लोहार व बुद्धाखेड़ा थाना कपासन निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र राजमल बारेगामा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 हजार रुपये नगद जप्त किये हैं।
वहीं कपासन पुलिस थाना द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधी केसरखेड़ी थाना कपासन निवासी रामेश्वर लाल पुत्र गुलाब, माताजी का खेड़ा कपासन निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र रतनलाल जटिया, धमाणा थाना कपासन निवासी उदयलाल पुत्र गंगाराम भील, सुनारों के मंदिर के पास कपासन निवासी रिकब लाल पुत्र हरकलाल जैन, सिंहपुर थाना कपासन निवासी अशोक समदानी पुत्र जगदीश समदानी को गिरफ्तार कर छः गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया गया है। कस्बा कपासन में सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार के साथ आरोपी मोहम्मद केप पुत्र रियाज मोहम्मद पठान उम्र 24 साल निवासी ग्यारस माता मंन्दिर के सामने पुर थाना पुर जिला भीलवाडा हाल गांधीनगर कच्ची बस्ती चित्तौडगढ व सुभाष पुत्र राजकुमार नाई उम्र 30 साल निवासी सोमानी मोहल्ला कपासन थाना कपासन को गिरफ्तार किया गया हैं।

Leave a Comment