सात किलोग्राम अवैध अफीम जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
Iliyas Mohammad
इलियास


चित्तौड़गढ़। निकुम्भ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल पर परिवहन की जा रही 7 किलो अवैध अफीम जब्त कर मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी निकुम्भ यशवतं सोलंकी द्वारा मय जाब्ता कानि विकास, सुनिल, अरविन्द, सुरेशचन्द्र, बिरमाराम व प्रकाशचन्द्र के साथ मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर मालनखेड़ी गांव के पास नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से एक मोटरसाईकिल चालक व उसके साथी द्वारा अपनी मोटर साईकिल को पुलिस नाकाबंदी देखकर भगाकर ले जाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबंदी हेतु लगाये गये बेरिकेड्स को आडे देकर मोटरसाईकिल को घेरा देकर रोका। चालक एवं उसके साथी की गतिविधि संदिग्ध होने एवं उनके कब्जे शुदा मोटरसाईकिल तथा काले रंग के बेंग में कोई अवैध वस्तु होने की संभावना होने से तलाशी में चार प्लास्टिक की थेलीयो में 7 किलोग्राम अवैध अफीम होना पायी गयी। जिसको नियमानुसार जब्त कर दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के आमली खेड़ा थाना नीमच सीटी जिला नीमच निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र भैरूसिंह चुण्डावत व उसके साथी तलाउ थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच निवासी निर्मल पुत्र फुलचन्द तेली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना निकुम्भ पर एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से उसके सहयोगियों एवं अवैध अफीम के आपूर्तिकर्ता एवं खरीददारों के संबंध में पुछताछ जारी है।

Leave a Comment