MLA Aakya’s supporting officials returned home
Rejoined BJP in a program organized at the state BJP office.
चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा से टिकट नही मिलने पर चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासील की थी। टिकट कटने से नाराज विधायक आक्या व उनके समर्थक भाजपा पदाधिकारीयो तथा सदस्यो ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। इसके पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठु लाल जाट ने दिनांक 21.11.2023 को प्रदेश नेतृत्व का हवाला देते हुए विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व उनको समर्थन दे रहे भाजपा के 16 अन्य पदाधिकारीयो को भाजपा की प्राथमिकता सदस्यता से निष्कासित कर दिया था।
विधानसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े विधायक चंदभानसिंह आक्या ने क्षेत्रवासीयो के अपार समर्थन से लगातार तीसरी बार ऐतीहासिक जीत हासील की। इसके बाद बने घटनाक्रम में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद विधायक आक्या ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नढढा से मुलाकात कर उन्हे प्रदेश की भाजपा सरकार को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुंए समर्थन पत्र सोपा। अपने विधायकी के तीसरे कार्यकाल में भी विधायक आक्या ने निर्दलीय विधायक होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रितीयो नितीयो को जन जन तक पहुचाने का कार्य किया तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका का अनवरत निर्वहन करते रहे। नवीन घटनाक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भाजपा परिवार के रूठो को मनाने की कवायद के तहत विधायक आक्या से भेेटकर समझाईश की गई तथा पुराने गीले शिकवे भुलाकर पार्टी को मजबुत करने की बात कही गई। इस पर विधायक आक्या ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की।
इस क्रम में शनिवार को जयपुर स्थित प्रदेेश भाजपा मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, प्रदेश चुनाव सहप्रभारी विजया राहटकर, अनुशासन समिति अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी व विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की उपस्थिती में भाजपा से निष्कासित विधायक आक्या के समर्थक पूर्व विधायक व पूर्व डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट, पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, पंचायत समिति भदेसर प्रधान सुशीला कंवर, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, नगर परिषद के पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, पूर्व मण्डल महामंत्री एवं पार्षद अनिल ईनाणी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रोहिताश जाट, पूर्व मण्डल महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, विश्वनाथ टांक, पूरण सिंह राणा, बालकिशन भोई, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री अशोक रायका की घर वापसी कराते हुए प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने उपरना ओढ़ाकर पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष रतन डांगी, पवन आचार्य, दिनेश शर्मा, पूर्व मण्डल महामंत्री लाला गुर्जर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कर्नलसिंह राठौड़, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष शेलेन्द्र झंवर, पूर्व पार्षद भोलाराम प्रजापत, चुन्नी लाल माली, रवि विराणी व किशन गुर्जर सहित बढ़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
विधायक आक्या द्वारा भाजपा को समर्थन देने व उनके समर्थक पदाधिकारियो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराने पर कार्यकर्ताओ मे हर्ष की लहर दोड़ गई। कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा बधाईयां दी। विधायक कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने आतीशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की।
यह खबरें भी पढ़ें…
*पद्मिनी ने हर्षोलास के साथ मनाया फागोत्सव – Chittorgarh News*
*आंजना बोले एक बयान से अफीम किसानो को मिली सरकारी लूट से छूट – Chittorgarh News*
*“पोस्टल बड्डी” डाक मतपत्रों के लिए सुविधा पोर्टल – Chittorgarh News*
*दुर्घटना में मृत्यु होने पर इंश्योरेंस के विरूद्ध 15 लाख का अवार्ड पारित – Chittorgarh News*
दुर्घटना में मृत्यु होने पर इंश्योरेंस के विरूद्ध 15 लाख का अवार्ड पारित
*नाबालिग के अपहरण के आरोपी दोषमुक्त – Chittorgarh News*
*ट्रेन से मोबाइल चोरी करने आरोपी छोटीसादड़ी से गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*भव्य समारोहपूर्वक किया जाएगा नवसंवत्सर 2081 का स्वागत, दीपदान,शोभायात्रा, बैग पाइप बैंड रहेंगे आकर्षण – Chittorgarh News*
भव्य समारोहपूर्वक किया जाएगा नवसंवत्सर 2081 का स्वागत, दीपदान,शोभायात्रा,बैग पाइप बैंड रहेंगे आकर्षण
*सरकारी योजनाओं के लाभ का झांसा देकर लोगों के नाम फर्जी बैंक एकाउंट खुलवा साइबर ठगी करने वाले दो गिरफ़्तार, गिरोह 12 सदस्यों के नाम बताएं जिसमें से 4 चितौड़गढ़ के – Chittorgarh News*
*एनडीपीएस एक्ट मामले सहित चार स्थाई वांछित आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
एनडीपीएस एक्ट मामले सहित चार स्थाई वांछित आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ़्तार
*डायमंड दिवास ग्रुप का फागोत्सव रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न – Chittorgarh News*
*2 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*जोशी और आक्या के बीच हुई सुलह, भाजपा में फिर से आई जान – Chittorgarh News*