सरकारी योजनाओं के लाभ का झांसा देकर लोगों के नाम फर्जी बैंक एकाउंट खुलवा साइबर ठगी करने वाले दो गिरफ़्तार, गिरोह 12 सदस्यों के नाम बताएं जिसमें से 4 चितौड़गढ़ के

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Used to commit cyber fraud by creating fake bank accounts in the name of people, two accused arrested.

Buying and selling bank accounts for use in cyber fraud.

गिरफ़्तार आरोपियों ने अपने गिरोह के 12 ने सदस्यों के नाम भी बताए, 4 चित्तौड़ शहर के रहने वाले

चित्तौड़गढ़। लोगों के नाम पर फर्जी बैंक एकाउंट बनाकर साइबर ठगी के उपयोग में बैंक खातों को काम में लेने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने गिरोह में शामिल 12 अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार नीमच मध्यप्रदेश निवासी जतिन सिंह पुत्र भरत सिंह गहलोत ने साइबर थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट में बताया कि उसके दुकान मालिक ने सरकारी योजनाओं के रूपये बैंक खाते में आने का प्रलोबन देकर उसके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में करंट अकाउन्ट खुलवाकर किसी बड़े अधिकारी से बात करके उसे चित्तौडगढ़ उसके बैंक से सम्बन्धीत दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड देकर खाते को ऑन लाईन कराने के लिए भेजा। वह जब चित्तौडगढ़ पहुंचा तो वहां अंकित लखेरा नाम का व्यक्ति मिला, जिसने अपने अन्य साथी रविकान्त पंचोली से मिलाया। रविकान्त ने उसके अकाउन्ट के दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड प्रार्थी जतिन सिंह से ले लिये और उसके अकाउण्ट के बदले 50 हजार रूपये देने के लिए कहा व उसके बैंक खाते में बहुत सारे रूपये आयेंगे जो उन्हें देने होंगे। इस पर जतिन को उक्त दोनों पर शंका हुई कि यह लोग उसकी बैंक खाते को कही गलत जगह उपयोग करेंगे। जतिन ने अपने बैंक अकाउन्ट के दस्तावेज वापस रविकान्त से मांगे तो रविकान्त ने देने से मना कर दिया व अंकित लखेरा व रविकान्त वहां से चले गये। जतिन की रिपोर्ट पर साइबर थाना पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एएसपी मुकेश सांखला के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में थाना साइबर से कांस्टेबल धर्मपाल, महेन्द्र, संजय व साइबर सैल से उपनिरीक्षक लोकपाल सिंह, हैड कांस्टेबल राजकुमार कांस्टेबल कमलेश व राजेश कानि की विशेष टीम गठन कर प्रकरण में अज्ञात बदमाशों की तलाशी शुरू की गई। प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिये व चित्तौडगढ शहर में सीसीटीवी फुटेज लिये व आरोपियों की पहचान हेतू तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर चित्तौड़गढ़ शहर में तलाश की गई। दोनो आरोपियों को डिटेन कर लाया गया। जिनसे विस्तृत पुछताछ कर आरोपी 22 वर्षीय रविकान्त पंचोली पुत्र शिव कुमार पंचोली निवासी गांव महाराज की खेडी डबोक पुलिस थाना डबोक जिला उदयपूर हाल परबतपुरा बाईपास जयपूर रोड खालसा पेट्रोल पम्प के सामने यश लुब्रीकेन्ट अजमेर पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर जिला अजमेर एवं 25 वर्षीय अंकित लखेरा पुत्र घनश्याम लखेरा निवासी मकान नम्बर 13, वार्ड नबंर 2, नाइयों की गली, चौधरी मोहल्ला, नीमच पुलिस थाना नीमच सिटी जिला नीमच राज्य मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी इस तरह की वारदात करके अपनी जगह बदल लेते है। पुलिस पूछताछ में इन्होने बताया की इनकी टीम में अन्य सदस्य भी है। जिसमें तोसिफ खान पठान चित्तौडगढ, सोनू पठान भीलवाडा, दिग्गविजय सिंह चुण्डावत उदयपूर, कुलदीप चौहान उदयपूर, मुकूल उदयपूर, शुभम मोची गंगरार, दीपक चित्तौडगढ़, विशाल चित्तौडगढ़, शाहरूख विजयनगर, निकू पण्ड़ित फतेहनगर, दिपांशु सुवालका, शुभम सेन चित्तौडगढ़ आदि व्यक्ति शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जायेगा।

इस प्रकार आरोपी फसांते है अपने चंगुल में: 

गरीब व कम पढ़े लिखे लोगों को सरकारी योजनाओं के रूपये बैंक खाते में आने का प्रलोभन देकर उनके पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज लेकर एक फर्जी अकाउन्ट खुलवाकर अकाउन्ट के दस्तावेज चैक बुक, एटीएम कार्ड, सीम कार्ड, नैट बैकिंग आदि ले आगे बैचना व उन अकाउन्टों में फ़्रॉड के पैसों का लेनदेन करवाकर मोटी रकम कमाते है।

इस टीम को मिली कामयाबी:
चित्तौड़गढ़ साइबर थाना सीआई साबिर खान, साइबर सेल उपनिरीक्षक लोकपाल सिंह, हैड कांस्टेबल राजकुमार सोनी, हैड कांस्टेबल. देउ व ललिता, कांस्टेबल धर्मपाल, महेन्द्र, सजंय, कमलेश, डीएसबी के राजेश मीणा, साइबर सैल के गणपत व प्रवीण कुमार की टीम मेहनत रंग लाई।

यह खबरें भी पढ़ें…

*कांग्रेस कमेटी का विस्तार, राजीव सोनी उपाध्यक्ष व राजेश सोनी प्रवक्ता नियुक्त – Chittorgarh News*

कांग्रेस कमेटी का विस्तार, सोनी उपाध्यक्ष नियुक्त

HMT0oVeLRX4FADCI

 

*2 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*

2 किलो 300 ग्राम अवैध अफिम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

*जौहर मेले में पधारने के लिए मेवाड़ राज परिवार को दिया निमंत्रण – Chittorgarh News*

जौहर मेले में पधारने के लिए मेवाड़ राज परिवार को दिया निमंत्रण

*जोशी और आक्या के बीच हुई सुलह, भाजपा में फिर से आई जान – Chittorgarh News*

जोशी और आक्या के बीच हुई सुलह, भाजपा में फिर से आई जान

*श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में 10 बेड के वृद्धजन वार्ड “रामाश्रय” का उद्घाटन – Chittorgarh News*

श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में 10 बेड के वृद्धजन वार्ड “रामाश्रय” का उद्घाटन

 

Leave a Comment