Five smugglers arrested for smuggling Dodachura.
45 kg illegal dodachura seized from Swift car.
An Echo car seized while escorting.
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस ने सोमवार को हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं उक्त डोडाचूरा से भरी कार की एस्कोर्टिंग करते एक इको कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव को मध्यनजर जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया हैं। सोमवार को एएसपी परबत सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाटक के निर्देशन में सदर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह के सुपर विजन में उपनिरीक्षक महेन्द्र सिह मय जाब्ता हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हेमव्रतसिह, बलवन्तसिंह, भजन लाल व मनोहर सिंह द्वारा सोमवार को हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की जा रही थी।
इसी दौरान कोटा, निम्बाहेड़ा की तरफ से एक सिल्वर रंग की ईक्को कार आई जिसको रुकवाया तो चालक काफी घबराया हुआ होकर उसके पीछे पीछे ही एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डीजायर कार आयी। जिनका कार चालक द्वारा ऐस्कोर्ट करना पाया जाने से व जिसे देखकर उक्त तीनों डिटेन शुदा व्यक्ति स्विफ्ट कार की तरफ ईशारा करके भगाने लगे। पुलिस द्वारा उक्त स्वीफ्ट कार को रुकने का ईशारा किया तो स्वीफ्ट डिजायर कार का चालक व उसका साथी कार को नहीं रोक कर नाकाबन्दी तोडकर भागने लगे, किन्तु पुलिस जाब्ता द्वारा बेरीयर लगाकर उक्त स्वीफ्ट डिजायर कार को रुकवाई। कार के रूकते ही चालक व उसका साथी कार से उतर कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस जाब्ता ने दौड़कर उक्त स्वीफ्ट कार के चालक व उसके साथी को पकड़ा। ईक्को कार के चालक व उसके साथीयों एवं स्वीफ्ट डिजायर कार के चालक व उसके साथी को नाकाबन्दी तोड़कर भागने का प्रयास करने के बारे में पुलिस ने पुछा तो उक्त पाँचों ही व्यक्ति काफी घबराये तथा स्वीफ्ट डिजायर कार में अवैध पदार्थ भरे होने की पुर्ण संभावना होने से कार चालक से पुछताछ की गई।
स्वीफ्ट डिजायर कार के चालक द्वारा अपने आगे भी ईको कार द्वारा ऐस्कोर्ट करना बताया जिस पर ईको कार के चालक व उसके साथीगण को डिटेन कर पुछताछ की गई जिस पर पांचों के द्वारा अवैध पदार्थ का परिवहन करने की संभावना होने से स्वीफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गई तो कार की पिछे डिक्की के अन्दर काले प्लास्टिक के तीन कट्टों में कुचला हुआ 45 किलोग्राम डोडाचूरा भरा पाया गया।
स्वीफ्ट कार को जब्त कर चालक अम्बावली थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ निवासी 24 वर्षीय नितेश बंजारा पुत्र कारू लाल बंजारा व 24 वर्षीय सुनिल सेन पुत्र विष्णु लाल सेन एवं ऐस्कोट करने वाली ईक्को कार का चालक चिताखेड़ा थाना जीरन जिला नीमच एम.पी. निवासी 40 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र भंवर लाल बंजारा, अम्बावली मोड थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ निवासी 29 वर्षीय राहुल उर्फ शौकिन पुत्र विष्णु लाल सेन व भल्ला का खेडा थाना घोलापानी जिला प्रतापगढ़ निवासी 22 वर्षीय मदन लाल पुत्र मानमल मीणा को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त ईक्को कार व स्वीफ्ट कार को जब्त किया गया है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की चुनाव तैयारियों की समीक्षा – Chittorgarh News*
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
*भामाशाह पैनारोमा की घोषणा पर समग्र जैन समाज ने जताया मुख्यमंत्री व सांसद जोशी का आभार – Chittorgarh News*
भामाशाह पैनारोमा की घोषणा पर समग्र जैन समाज ने जताया मुख्यमंत्री व सांसद जोशी का आभार