शिवालयों में गुंजे हर-हर महादेव के जयकारे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Chants of Har-Har Mahadev echoed in the pagodas.   

चित्तौड़गढ़। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर और जिले के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भगवान शिव की कृपा प्राप्ति के लिए सवेरे से ऊँ नमः शिवाय पंचाक्षरी मंत्र गूंजता रहा। हर कोई भगवान भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र के जाप के साथ ही कहीं जयकारे लगाते हुए तो कहीं पूजा-अचर्ना और आरती करते हुए सवर्त्र मंगल की कामना का दौर जारी रहा। इस अवसर पर बडे़ सवेरे से ही शिवालयों में भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगने लगी। वे दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, पंचामृत, गंगाजल से मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग का अभिषेक करने के साथ ही
उनके प्रिय पदार्थ आक-धतूरा, भंग, फल, कुमकुम, केसर-चंदन, चावल व नेवेध्य का भोग लगाते देखे गए। कई शिवालयों में सहस्त्र धाराभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक के साथ महारूद्राभिषेक के आयोजन नमक-चमक के साथ किये गए। जिससे चहुं ओर शिव की महिमा का गुणगान होने लगा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अधिकांश शिवालयों को सतरंगी विद्युत रोशनी से सजाया गया वहीं शिवलिंग और शिव दरबार को आकषर्क फूलों की
झांकी से सुसज्जित किया गया। जिनके अनुपम दशर्न के लिए हजारों भक्तों ने शिव मंदिरों में पहुंचकर स्वयं को धन्य होने की अनुभूति की।

दुर्ग स्थित नीलकंठ महादेव, समिद्धेश्वर, शहर स्थित खरडेश्वर, त्रयम्बकेश्वर, हजारेश्वर, गुप्तेश्वर, उरजेश्वर, सोमनाथ, अमरनाथ, नीलिया महादेव, मेंढकी, झरिया, धनेश्वर, ऋषिमगरी, केलझर, तिलिस्वां महादेव सहित अनेक प्राचीन शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा।
खरडेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर हुई कलश व एवं ध्वज की स्थापना महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शहर के प्रमुख शिवालय खरडेश्वर महादेव मंदिर में कलश एवं ध्वज स्थापना समारोह आयोजित किया गया।

श्री खरडेश्वर महादेव सेवा पूजा संस्थान द्वारा शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पवर् पर खरडेश्वर महादेव मंदिर में नव निमिर्त भव्य शिखर पर वैदिक रीति के अनुसार कलश एव ध्वज स्थापना की गई। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ध्वज
स्थापना के साथ ही पूरे दिन हवन यज्ञ और धामिर्क अनुष्ठानों के साथ मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, रामद्वारा संत रमता राम, दिग्विजय राम द्वारा पं. सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, देवकिशन शर्मा के मंत्रोच्चार द्वारा शिखर की
प्राण प्रतिष्ठा की गई। धार्मिक अनुष्ठान के बाद खरडेश्वर महादेव का नयनाभिराम श्रृंगार कर महा आरती की गई। आज
प्रातः महाप्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा। इस मौके पर सभापति संदीप शर्मा, अनिल सोनी, चांदमल सोनी, नारायण लाल सोनी, भगवती लाल सुथार, अरविंद ढिलीवाल, गणेश लाल काबरा, चंद्रेश वैष्णव, किशन लाल सोनी, लाभचंद जीनगर, महेश सोनी, बालमुकुंद मालीवाल, विजय चैहान, अशोक वैष्णव, देवराज साहू, टिंकू दामानी, राजेश सोनी, मनोज
भोजवानी, विनोद लड्डा आदि मौजूद रहे।

 

यह खबरें भी पढ़ें…

*25 हजार रुपये का ईनामी मादक पदार्थ तस्करी में वांछित बदमाश गिरफ्तार – Chittorgarh News*

25 हजार रुपये का ईनामी मादक पदार्थ तस्करी में वांछित बदमाश गिरफ्तार

 

*2.19 क्विंटल अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त, एक गिरफ्तार, एक नामजद – Chittorgarh News*

2.19 क्विंटल अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त, एक गिरफ्तार, एक नामजद

*पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी – Chittorgarh News*

पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्ठी

*जौहर मेले में शामिल होने का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को दिया न्यौता – Chittorgarh News*

जौहर मेले में शामिल होने का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को दिया न्यौता

 

*सांवलिया जी में वॉटर लेजर-शो का लोकार्पण – Chittorgarh News*

सांवलिया जी में वॉटर लेजर-शो का लोकार्पण

Leave a Comment