केंद्र सरकार एवं एसबीआई बैंक की साठ-गांठ के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

Congress protested against the nexus between Central Government and SBI Bank.   

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा की केंद्र सरकार एवं एसबीआई बैंक के सांठ-गांठ को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एसबीआई बैंक के सामने पदाधिकारियों एवं कायर्कतार्ओं ने विरोध कर धरना प्रदशर्न किया। धरने में पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में चुनावी चंदे को असंवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगाने एवं सार्वजनिक करने के लिए न्यायालय ने आदेश दिया जिसकी एसबीआई बैंक ने अवमानना करते हुए अपनी मनमर्ज़ी कर रहा है और भाजपा की सरकार ने तानाशाही रवैया अपना कर लोकतंत्र पर कड़ा प्रहार किया है जो कतई बर्दाश्त नहीं है। इस दौरान सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि एसबीआई बैंक एवं भाजपा सरकार पैसे का लेनदेन छुपा रही है एवं बड़ा घोटाला होने की पूरी संभावनाएं दिखाई दे रही है, जिसको लेकर एसबीआई बैंक डरी हुई है और बैंक पर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार दबाव बना रही है। कोर्ट के आदेश को भी बैंक नहीं मान रहा है जो सरासर अन्याय है एवं कोर्ट की अवमानना कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष भैरूलाल
चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार और एसबीआई बैंक की मिली भगत से राजनीतिक चंदे को सावर्जनिक नहीं करने पर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आई है। सर्वोच्च न्यायालय ने एसबीआई बैंक को 6 मार्च से पहले राजनीतिक
दलों के चंदा को सार्वजनिक करने एवं चुनाव आयोग को सौंपने के निर्देश दिए हैं, जिससे एसबीआई बैंक की छवि भी खराब हो रही है। तुरंत प्रभाव से बैंक को राजनीतिक दलों के हिसाब-किताब चुनाव आयोग को सौंप देने चाहिए। इस धरने प्रदर्शन में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कायर्कतार्ओं ने एसबीआई बैंक के बाहर घैराबंदी कर नारेबाजी की।

इस दौरान डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा, सभापति संदीप शर्मा, महेंद्र शर्मा, रणजीत लोठ, हनुमंत सिंह बोहेड़ा, कैलाश पवार, अनिल सोनी,विक्रम जाट, रोशन लाल जाट, गोपाल लाल गुजर्र, गोविंद शर्मा, प्रमोद सिंह तंवर, नारायण लाल गुर्जर, पुरुषोत्तम लाल झंवर, एहसान पठान, कमल गुर्जर, शंकर लाल प्रजापत, पीयूष त्रिवेदी, करण सिंह सांखला, हरीश कुमार धाकड़, अरुण कंड़ारा, दिनेश सिसोदिया, गजानंद शर्मा, आजाद पालीवाल, राजदीप सिंह राणावत, गोवर्धन लाल पाटीदार, भैरूलाल पारीक, सुमंत सुहालका, माधव लाल अहीर, भगवान लाल गाडरी, राजेश सोनी, देवी लाल धाकड़, विजय चौहान, नवीन सिंह तंवर, नितिन वर्मा, गिरवर सिंह, चक्षु शर्मा, रणजीत सिंह झाला, शांतिलाल डांगी, दिनेश चंद्र खटीक, नारायण लाल गुजर्र, प्रहलाद जाट, सत्यनारायण माली, सुरेश जाट, मनोहर लाल जाट, प्रकाश जाट मेवड़ा, दीपक सिंह राठौड़, अकरम मंसूरी, दिलखुश मीणा, सुनील जाट, राकेश गारु, मनीष चावला, नसरुद्दीन पठान, नरेंद्र कुमार विजयवगीर्, मिट्ठू लाल जाट, राजेश सरगरा, बद्री लाल जाट, उदयराम जाट, हीरालाल, सोहनलाल, मनोज पारेख, रवि प्रकाश सोनी, टिंकू दामानी, बृजमोहन राव, शंकर सेन, सुरेश जाट, मनोहर लाल जाट, गौतम विजयवगीर्, रामेश्वर अहीर, गोपाल लाल चावला, वैभव रेगर, शिवनारायण पुरोहित, राधेश्याम शमार् आदि कई कायर्कतार् एवं पदाधिकारी
मौजूद रहे।

  • यह खबरे भी पढ़ें…

*2.19 क्विंटल अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त, एक गिरफ्तार, एक नामजद – Chittorgarh News*

2.19 क्विंटल अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त, एक गिरफ्तार, एक नामजद

*फुटबॉल संघ सचिव खान का मनाया जन्मदिन – Chittorgarh News*

फुटबॉल संघ सचिव खान का मनाया जन्मदिन

*सांवलिया जी में वॉटर लेजर-शो का लोकार्पण – Chittorgarh News*

सांवलिया जी में वॉटर लेजर-शो का लोकार्पण

*भाजपा की चित्तौड़ विधानसभा कार्याशाला 10 मार्च को – Chittorgarh News*

भाजपा की चित्तौड़ विधानसभा कार्याशाला 10 मार्च को

*चित्तौड़गढ़ के 12 विद्यालय पीएमश्री योजना में शामिल – Chittorgarh News*

चित्तौड़गढ़ के 12 विद्यालय पीएमश्री योजना में शामिल

*एक पहल पुरुषों की तरफ से क्यों नहीं की जाती? – Chittorgarh News*

एक पहल पुरुषों की तरफ से क्यों नहीं की जाती?

*अपनी योग्यता व कौशल के दम पर महिलाएं रच रही सफलता का इतिहास – Chittorgarh News*

अपनी योग्यता व कौशल के दम पर महिलाएं रच रही सफलता का इतिहास

*25 हजार रुपये का ईनामी मादक पदार्थ तस्करी में वांछित बदमाश गिरफ्तार – Chittorgarh News*

25 हजार रुपये का ईनामी मादक पदार्थ तस्करी में वांछित बदमाश गिरफ्तार

*2 किलोग्राम अवैध अफीम सहित स्कूटी जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*

2 किलोग्राम अवैध अफीम सहित स्कूटी जब्त, एक गिरफ्तार

 

Leave a Comment