- BJP’s Chittor Assembly workshop on March 10
- Assembly Election Management Committee meeting concluded
चित्तौड़गढ़। भारतीय पार्टी विधानसभा की बूथ, शक्ति केंद्र, मंडल एवं विधानसभा में निवासी जिला पदाधिकारी की कार्यशाला 10 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के मुख्य अतिथि में संपन्न होगी।
लोकसभा चुनाव विधानसभा चित्तौड़गढ़ चुनाव प्रबंधन समिति के मीडिया प्रमुख गौरव सोमानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चित्तौड़गढ़ विधानसभा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय पर विधानसभा प्रभारी जिला महामंत्री रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं विधानसभा संयोजक गौरव त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा चित्तौड़गढ़ की मंडल एवं बूथ प्रबंधन तक की चर्चा की गई। मंडल कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र एवं बूथ संरचना को लेकर विशेष रूप से सूचीबद्ध करने का काम किया गया। बैठक में आगामी 10 मार्च को चित्तौड़गढ़ विधानसभा के श्रेणीवार कार्यशाला को लेकर चर्चा की गई। उपरोक्त एक दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न श्रेणी अनुसार चर्चा होगी ।चित्तौड़गढ़ विधानसभा के बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक,बी एल ए टू,शक्ति केंद्र संयोजक, सह संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र पालक, मंडल कार्यकारिणी, पार्टी के जिला पदाधिकारी, प्रधान , नपा अध्यक्ष सहित विभिन्न श्रेणियां के कार्यकर्ताओं की उपरोक्त कार्यशाला आगामी चुनाव में बूत प्रबंधन को लेकर आयोजित होगी । चुनाव प्रबंधन समिति में इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सभी विधानसभा बूथ प्रबंधन के दायित्व कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व की जानकारी दी गई। इसके साथ ही विधानसभा चित्तौड़गढ़ की लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए सभी चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यकर्ताओं को उनके कार्य गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर आगामी चुनाव में प्रबंधन को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता ने उत्साहपूर्वक विश्वास दिलाया कि इस चुनाव में बूथ मैनेजमेंट सहित विभिन्न आयोजनों,कार्यक्रमों एवं अभियानों को लेकर सभी कार्यकर्ता निश्चित रूप से पार्टी को आगे ले जाने का काम करेंगे।
बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर सोनी, राजकुमार सुखवाल, राजमल सुखवाल, गोपाल राजोरा, गोपाल चौबे,जिला मंत्री मुकेश गुर्जर, पूर्व नपा अध्यक्ष महेश ईनानी, मंडल महामंत्री अनिल सुखवाल,बीशिव शर्मा आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*अनादि काल से हमारे पुरखों ने भी महिलाओं को ही प्राथमिकता प्रदान की: सीपी जोशी – Chittorgarh News*
अनादि काल से हमारे पुरखों ने भी महिलाओं को ही प्राथमिकता प्रदान की: सीपी जोशी
*जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन आयोजित – Chittorgarh News*
*एचडीबी फाईनेन्शीयल सर्विसेस के विरूद्व राशि माफ करने व जुर्माने का आदेश – Chittorgarh News*
एचडीबी फाईनेन्शीयल सर्विसेस के विरूद्व राशि माफ करने व जुर्माने का आदेश
*हथियारों से युवक पर जानलेवा हमला – Chittorgarh News*
*2 किलोग्राम अवैध अफीम सहित स्कूटी जब्त, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज में हुआ पहला देहदान – Chittorgarh News*
*भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगन हेतु विडियो वैन को दिखाई झंडी – Chittorgarh News*
भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगन हेतु विडियो वैन को दिखाई झंडी
*पांच हजार साल पहले हुए धर्मयुद्ध की होगी पुनरावृत्ति: खर्रा – Chittorgarh News*
*दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन गिरफ्तार – Chittorgarh News*
दो अलग अलग कार्यवाही में 7 किलो 530 ग्राम अवैध अफीम के साथ तीन गिरफ्तार
*सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध नहीं करने पर आयुक्त को निलंबित करने की मांग – Chittorgarh News*
सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध नहीं करने पर आयुक्त को निलंबित करने की मांग