DST’s continuous action against illegal drugs
Scooty seized with 2 kg illegal opium, rider arrested
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व भदेसर थाना पुलिस ने भदेसर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 किलोग्राम अवैध अफीम सहित स्कूटी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार व उसके साथी को नामजद किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अफीम की फसल तैयार होने के साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ने की सम्भावना के कारण अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए समस्त थानाधिकारी व जिला विशेष टीम को सख्त कार्यवाही करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है इसी क्रम में डीएसटी को सूचना मिली कि भदेसर थाना क्षेत्र में भदेसर से नाहरगढ़ चौराहे की ओर आने वाली एक स्कूटी में अवैध अफीम की तस्करी की जा रही है, जिला विशेष टीम ने इस सूचना से रविन्द्र सेन थानाधिकारी भदेसर को तत्काल अवगत कराया। जिस पर थानाधिकारी ने जाप्ते सहित नाहरगढ़ चौराहे से पहले पुल के पास पहुंच नाकाबंदी की, सूचना के मुताबिक भदेसर की ओर से आती हुई स्कूटी दिखाई दी, जिसपर दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम को नाकाबंदी करते देख चालक ने स्कूटी को घूमाकर भागने लगा जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया जिस पर स्कूटी के पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया तथा चालक को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा। पुलिस ने चालक के साथी की काफी तलाश की, किंतु रात का समय होने के कारण वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने नियमानुसार स्कूटी की तलाशी ली तो डिग्गी में रखी एक प्लास्टिक की थैली में भरी हुई अफीम मिली। पुलिस ने चालक से अफीम अपने कब्जे रख परिवहन करने से संबंधित अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया। जिस पर पुलिस ने अवैध अफीम का वजन किया तो कुल वजन दो किलोग्राम हुआ। पुलिस ने नियमानुसार अवैध अफीम व स्कूटी को जब्त कर चालक बेंगू के खरडी निवासी अंकित उर्फ सोनू पुत्र किशन शर्मा को गिरफ्तार व चालक के साथी बेंगू के सेमलिया निवासी शिवा मेघवाल को नामजद कर लिया। पुलिस थाना भदेसर पर आरोपी चालक व उसके साथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*चित्तौड़गढ़ में जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन 6 मार्च District level non-violence and communal unity conference in Chittorgarh on 6 March – Chittorgarh News*
*सीएम शर्मा एवं वित्त राज्यमंत्री चौधरी 12 को निम्बाहेड़ा में विशाल किसान सम्मेलन में करेंगे शिरकत – Chittorgarh News*
सीएम शर्मा एवं वित्त राज्यमंत्री चौधरी 12 को निम्बाहेड़ा में विशाल किसान सम्मेलन में करेंगे शिरकत
*पांच हजार साल पहले हुए धर्मयुद्ध की होगी पुनरावृत्ति: खर्रा – Chittorgarh News*
*भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगन हेतु विडियो वैन को दिखाई झंडी – Chittorgarh News*
भाजपा ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगन हेतु विडियो वैन को दिखाई झंडी
*होटल में घोड़ी दाना पर दांव लगाते 19 जुआरी गिरफ़्तार, कारे व लाखों की नकदी जब्त – Chittorgarh News*
होटल में घोड़ी दाना पर दांव लगाते 19 जुआरी गिरफ़्तार, कारे व लाखों की नकदी जब्त
*सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध नहीं करने पर आयुक्त को निलंबित करने की मांग – Chittorgarh News*
सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध नहीं करने पर आयुक्त को निलंबित करने की मांग
*अंब्रेला संगठन अर्बन बैंको का सुरक्षा कवच: अमित शाह – Chittorgarh News*
*अजवाईन की चुरी के आड़ में लाल चंदन की तस्करी,दो गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*गश्त के दौरान संदिग्ध से 1 किलो 4 सौ ग्राम अवैध अफ़ीम जब्त – Chittorgarh News*