Workshop organized for government officers and employees under the Zero Tolerance Policy campaign against corruption.
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों द्वारा चलाये जा रहे भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेन्स निति अभियान के तहत सरकारी अधिकारी – कर्मचारियों की कार्यशाला का आयोजन सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला में भ्रष्टाचार निरोधक कानून, प्रक्रिया सहित इससे निपटने के उपायों पर चर्चा की गई।
कार्यशाला में अतिरिक्त जिला कलक्टर महावीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनायी जा रही है। उसके तहत लोक सेवकों द्वारा लीगल काम अटकाने, काम के बदले रिश्वत या धन लेने की प्रवृत्ति पर लगाम कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत क्षेत्र वासियों को जगह-जगह शिविर लगाकर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही लोगों को एसीबी की कार्य प्रणाली और उसके टोल फ्री नंबर-1064 की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने लोक सेवकों को किसी के दबाव में आए बिना ईमानदारी से कार्य करने को कहा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह खबरें भी पढ़ें…
*सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध नहीं करने पर आयुक्त को निलंबित करने की मांग – Chittorgarh News*
सूचना के अधिकार के तहत सूचना उपलब्ध नहीं करने पर आयुक्त को निलंबित करने की मांग
*निराश्रित मुक्त चित्तौड़गढ़ अभियान की शुरुआत – Chittorgarh News*
*21 फीट लम्बी अष्टधातु गदा यात्रा का शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत पूजन – Chittorgarh News*
21 फीट लम्बी अष्टधातु गदा यात्रा का शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत पूजन
*बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवा किसानो को राहत दिलाने की मांग – Chittorgarh News*
बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवा किसानो को राहत दिलाने की मांग
Post Views: 4,681