निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा नगरपालिका मे हुई लाखों की अनियमित्ताओं के लिय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की प्रभागीय पीठ के न्यायधीश मुनुरी लक्ष्मण एवं डाक्टर पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने अधिवक्ता ज़फर खान के द्वारा निम्बाहेड़ा निवासी रियाज़ खान की जनहित याचिका नम्बर 1861/2024 पर स्वायत शासन राजस्थान सरकार,जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़,पुलिस अघिक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो चित्तौड़गढ़ एवं अध्यक्ष नगर पालिका निम्बाहेड़ा को उच्च न्यायालय में तलब किया हैं।
Post Views: 5,406