चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक ओर कार्यवाही करते हुए गुरूवार को नाकाबंदी के दौरान कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 40 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त कर जोधपुर जिले के ओसिया थानान्तर्गत मालियों की बस्ती, बस्ती नगर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में अवैध डोडाचूरा भर कर ले जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के मार्गदर्शन में निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा पु.नि मय जाप्ता द्वारा गुरूवार को नीमच- चित्तौड़गढ हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से मारूति सुजुकी कार आ रही थी जिसको चैक करने हेतु रुकवाना चाहा तो कार चालक ने अपने वाहन की गति बढा दी जिस पर उक्त कार को नाकाबन्दी हेतु लगाये गये बैरियर की सहायता से रोका गया। कार के रुकते ही कार चालक ने कार से भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस की मुस्तेदी से उसके उक्त मनसूबों पर पानी फेर दिया।
कार चालक द्वारा नाकाबन्दी तोड कर कार को भगा ले जाने व पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद खुद भागने का प्रयास करने पर कार में कोई अवैधानिक/संदिग्ध वस्तु होने की सम्भावना होने से कार को चैक किया तो चालक व खलासी सीट के पिछे प्लास्टिक के काले 2 कट्टे पडे हुये नजर आये। जिनका वजन किया तो कट्टो में 40 किलोग्राम अवैध अफिम डोडा चूरा पाया गया। जिसे जब्त कर अवैध अफीम डोडा का परिवहन करने वाले कार चालक जोधपुर जिले के ओसिया थानान्तर्गत मालियो की बस्ती, बस्ती नगर के सुन्दर लाल पिता सोहन लाल माली को मौके से डोडा चुरा परिवहन करने के आरोप में गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी से डोडा चूरा खरीद फरोख्त करने वालों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
यह खबरें भी पढ़ें…
*मानपुरा में हो 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा का आयोजन – Chittorgarh News*
*बैठक में लिया सोलर पैनल पर 8.50% ब्याज दर से ऋण देने का निर्णय – Chittorgarh News*
बैठक में लिया सोलर पैनल पर 8.50% ब्याज दर से ऋण देने का निर्णय
*ऋषि मगरी में 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आज से – Chittorgarh News*
*नीमच-सिंगोली-बेगूं-रावतभाटा-कोटा के बीच नई रेल लाईन के लिए होगा अंतिम स्थान सर्वेक्षण, पांच करोड से अधिक की राशि स्वीकृत – Chittorgarh News*
*2 क्विंटल 58 किलो अवैध डोडा जब्त, दो तस्कर गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, रिकॉर्ड संधारण व साफ सफाई नियमित रखने के दिये आवश्यक निर्देश – Chittorgarh News*
*एक किलोग्राम अवैध अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
*लोन दिलाकर साइबर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*